डोईवाला :
शहीद दुर्गामल्ल राजकीय महाविद्यालय डोईवाला में ,आज शेष बचे तीन पदों के लिए आज चुनाव निर्विघ्न संपन्न हुए जिसमे तीनों सीटों पर एबीवीपी को हार का सामना करना पड़ा।
इससे पहले 06 सितंबर को अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और सहसचिव पद के लिए निर्विरोध क्रमश अभिषेकपुरी, अम्बिका चौहान, शिवम कोहली को चुन लिया गया था.
एनएसयूआई ने समस्त पैनल से नाम वापिस ले लिए थे। । अतः अब मैदान में एबीवीपी और निर्दलीयों का आमना सामना होना था. जिसमे बचे हुए 03 पदों उपाध्यक्ष, महासचिव आउट विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पर निर्दलीयों ने बाज़ी मार ली. उपाध्यक्ष पद पर कुणाल सिलस्वाल , महासचिव पद पर विशाल और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पर आरती चौहान की जीत हुई.
शहीद दुर्गामल्ल राजकीय महाविद्यालय डोईवाला में ,आज शेष बचे तीन पदों के लिए आज चुनाव निर्विघ्न संपन्न हुए जिसमे तीनों सीटों पर एबीवीपी को हार का सामना करना पड़ा।
इससे पहले 06 सितंबर को अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और सहसचिव पद के लिए निर्विरोध क्रमश अभिषेकपुरी, अम्बिका चौहान, शिवम कोहली को चुन लिया गया था.
एनएसयूआई ने समस्त पैनल से नाम वापिस ले लिए थे। । अतः अब मैदान में एबीवीपी और निर्दलीयों का आमना सामना होना था. जिसमे बचे हुए 03 पदों उपाध्यक्ष, महासचिव आउट विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पर निर्दलीयों ने बाज़ी मार ली. उपाध्यक्ष पद पर कुणाल सिलस्वाल , महासचिव पद पर विशाल और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पर आरती चौहान की जीत हुई.
.png)

एक टिप्पणी भेजें