उत्तरकाशी
दिलीप कुमार
रवाईं घाटी के ईष्ट देव बाबा बौख नाग रविवार 11 अगस्त को भाटिया प्रथम अपने थान में विराजमान होंगे, शुभमुहूर्त पर समस्त क्षेत्रवासियों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।
इस मौके पर दशगी,बनगांव,भण्डारस्यू,मुंगरसंती ओर बड़कोट पट्टी के हजारों भक्त बाबा के द्वार पर मनोकामना लेने को पहुंचेंगे,मान्यता है कि बाबा के द्वार से आज तक कोई खाली हाथ नहीं जाता।
बाबा बौख नाग के माली संजय डिमरी द्वारा बताया गया है कि बाबा के चार थान भाटिया,कंसेरू,नंदगांव ओर कफनोल। भाटिया प्रथम में बाबा दो साल में दो बार विराजमान होते है,ऐसी पहले से ही बाबा की मान्यता है,साथ ही कहा कि इस बार बाबा के भंडारे में अधिक भीड़ उमड़ने की आकांशा जताई जा रही है।त्रिस्तरीय चुनाव के देखते भी क्षेत्र के आगामी दावेदारी के लिए बाबा के आशीर्वाद लेने भी द्वार पर हाजिरी लगाएंगे।
दिलीप कुमार
रवाईं घाटी के ईष्ट देव बाबा बौख नाग रविवार 11 अगस्त को भाटिया प्रथम अपने थान में विराजमान होंगे, शुभमुहूर्त पर समस्त क्षेत्रवासियों के लिए विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है।
इस मौके पर दशगी,बनगांव,भण्डारस्यू,मुंगरसंती ओर बड़कोट पट्टी के हजारों भक्त बाबा के द्वार पर मनोकामना लेने को पहुंचेंगे,मान्यता है कि बाबा के द्वार से आज तक कोई खाली हाथ नहीं जाता।
बाबा बौख नाग के माली संजय डिमरी द्वारा बताया गया है कि बाबा के चार थान भाटिया,कंसेरू,नंदगांव ओर कफनोल। भाटिया प्रथम में बाबा दो साल में दो बार विराजमान होते है,ऐसी पहले से ही बाबा की मान्यता है,साथ ही कहा कि इस बार बाबा के भंडारे में अधिक भीड़ उमड़ने की आकांशा जताई जा रही है।त्रिस्तरीय चुनाव के देखते भी क्षेत्र के आगामी दावेदारी के लिए बाबा के आशीर्वाद लेने भी द्वार पर हाजिरी लगाएंगे।
.png)

एक टिप्पणी भेजें