ऋषिकेश :
29 अगस्त को श्री पूर्णानन्द पब्लिक स्कूल के सौजन्य व उतराखण्ड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सहयोग से अन्तर विद्यालय टग आफ वार का आयोजन किया गया था । जिसमें देर शयम तक टग आफ वार प्रतियोगिता के नतीजों का परिणाम निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी के बालक अन्डर 15 व 17 के आयुवर्ग में निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी ने जोरदार जीत दर्ज की ।वहीं बालिका अन्डर 17 में दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने फाइनल मुकाबला जीता ।
कार्यक्रम का शुभारंभ सबसे पहले मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि एवं सभी प्रतियोगि खिलाडियों और अतिथियों ने राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में महा नायक मेजर ध्यानचंद जी की स्मृति में उनकी प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की तत पश्चात खेल दिवस के महत्व के बारे में अवगत कराया ।मुख्य अतिथि- श्री रोशन रतूडी अध्यक्ष नगर पालिका मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल ने स्कूल को एस तरह की प्रतियोगिता हेतु बधाई और शुभकामनाएं दी व कहा कि विधार्थियों का स्वर्णिम विकास खेल के माध्यम से ही होना हो सकता है । आज भारत विश्व पटल पर खेल में कई कीर्तिमान हासिल कर चुका है जो बहुत गर्वका विषय है इसलिए हमे अपने जीवन में कुछ समय खेलने हेतु जरूर निकलना चाहिए ।
विशिष्ट अतिथि- श्री आर के सकलानी थाना प्रभारी मुनि की रेती ने सभी खिलाड़ियों को अपने उद्बोधन में कहा कि खेल हमारे जीवन का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा वह हमे शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखता है ।
प्रतिभागी स्कूल - निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी, ऋषिकेश पब्लिक स्कूल, डी आई पी एस, अमर ज्योती स्कूल, ऐवरग्रीन पब्लिक स्कूल, स्वामी सत्या नन्द गिरि स्कूल, भागीरथी विधालय, नैन्सी इंटरनेशनल, श्री पूर्णानन्द पब्लिक स्कूल, श्री पूर्णानन्द इंटर कालेज, संस्कार सृजन स्कूल, दून भावानी स्कूल, देव भूमि स्कूल, ।
प्रतियोगिता अन्डर 15 आयुवर्ग व अन्डर 17 आयुवर्ग के खिलाड़ियों के लिए आयोजित की गई थी जिसमें 16 टीमें बालिका वर्ग और 18, बालक वर्ग में कुल 34 टीमों में 45 मैच के साथ 340 खिलाडियों ने अपनी प्रतियोगिता सुनिश्चित कारवाई । जिसमें लीग व नॉकआउट आधार मैच खेले गए
"अन्डर 17" बालक वर्ग- फाइनल मुकाबला निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी बनाम श्री पूर्णानन्द इंटर कालेज के बीच रहा जिसमें निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी ने 2-0 से फाइनल मुकाबला अपने नाम किया ।
अन्डर 17 बालिका वर्ग- फाइनल मुकाबला निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी बनाम डी.आई.पी.एस के बीच रहा जिसमें डी.आई.पी.एस ने 2-0 से फाइनल मुकाबला जीता ।
अन्डर 15 बालक वर्ग फाइनल मुकाबला निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी बनाम ऐवरग्रीन पब्लिक स्कूल के बीच रहा जिसमें निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी ने 2-0 सेट से फाइनल मुकाबला अपने नाम किया ।
अन्डर 15 बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला समय की उपलब्धता के कारण नही हो पाया जो कि रविवार 1 सितम्बर को खेला जाएगा ।
निर्णायक रेफरी में शेर सिंह थापा, अनिकेत प्रजापति, रोशन पन्त, रणजीत सिंह भणडरी के द्वारा किया गया साथ ही मंच संचालन का कार्यभार दिनेश पैन्युली व अमित राणा के सौजन्य से सम्पन्न हुआ ।
विजेता खिलाड़ियों को मंच आसीन स्कूल प्रबंधक समिति श्री रतन कुमार श्रीवास्तव व स्कूल प्रधानाध्यापिका श्रीमती विधि गुप्ता ने ट्रॉफी, मेडल एव खेल प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर जिला शिक्षा टिहरी गढ़वाल से ओ पी वर्मा, श्री पूर्णानन्द डिग्री कालेज की प्रधानाध्यापिका श्री मती ममता सुन्दरीयाल, श्र डी पी रतूडी, श्री आर सी भट्ट, निर्मल जैसवाल, अशवनी गुप्ता, श्रीमती पम्मी श्रीवास्तव, आर.सी रतूडी, पवन कुमार चौबे, ममता बगियाल, जयन्ती नेगी, वीरेन्द्र खण्डूरी, ज्योति, शशि राणा, विजय लक्ष्मी, पुजा गुसाईं, मोहन, मंगलेश कुकरेती आदी मौजूद थे ।
29 अगस्त को श्री पूर्णानन्द पब्लिक स्कूल के सौजन्य व उतराखण्ड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सहयोग से अन्तर विद्यालय टग आफ वार का आयोजन किया गया था । जिसमें देर शयम तक टग आफ वार प्रतियोगिता के नतीजों का परिणाम निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी के बालक अन्डर 15 व 17 के आयुवर्ग में निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी ने जोरदार जीत दर्ज की ।वहीं बालिका अन्डर 17 में दून इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने फाइनल मुकाबला जीता ।
कार्यक्रम का शुभारंभ सबसे पहले मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि एवं सभी प्रतियोगि खिलाडियों और अतिथियों ने राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में महा नायक मेजर ध्यानचंद जी की स्मृति में उनकी प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की तत पश्चात खेल दिवस के महत्व के बारे में अवगत कराया ।मुख्य अतिथि- श्री रोशन रतूडी अध्यक्ष नगर पालिका मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल ने स्कूल को एस तरह की प्रतियोगिता हेतु बधाई और शुभकामनाएं दी व कहा कि विधार्थियों का स्वर्णिम विकास खेल के माध्यम से ही होना हो सकता है । आज भारत विश्व पटल पर खेल में कई कीर्तिमान हासिल कर चुका है जो बहुत गर्वका विषय है इसलिए हमे अपने जीवन में कुछ समय खेलने हेतु जरूर निकलना चाहिए ।
विशिष्ट अतिथि- श्री आर के सकलानी थाना प्रभारी मुनि की रेती ने सभी खिलाड़ियों को अपने उद्बोधन में कहा कि खेल हमारे जीवन का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा वह हमे शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रखता है ।
प्रतिभागी स्कूल - निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी, ऋषिकेश पब्लिक स्कूल, डी आई पी एस, अमर ज्योती स्कूल, ऐवरग्रीन पब्लिक स्कूल, स्वामी सत्या नन्द गिरि स्कूल, भागीरथी विधालय, नैन्सी इंटरनेशनल, श्री पूर्णानन्द पब्लिक स्कूल, श्री पूर्णानन्द इंटर कालेज, संस्कार सृजन स्कूल, दून भावानी स्कूल, देव भूमि स्कूल, ।
प्रतियोगिता अन्डर 15 आयुवर्ग व अन्डर 17 आयुवर्ग के खिलाड़ियों के लिए आयोजित की गई थी जिसमें 16 टीमें बालिका वर्ग और 18, बालक वर्ग में कुल 34 टीमों में 45 मैच के साथ 340 खिलाडियों ने अपनी प्रतियोगिता सुनिश्चित कारवाई । जिसमें लीग व नॉकआउट आधार मैच खेले गए
"अन्डर 17" बालक वर्ग- फाइनल मुकाबला निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी बनाम श्री पूर्णानन्द इंटर कालेज के बीच रहा जिसमें निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी ने 2-0 से फाइनल मुकाबला अपने नाम किया ।
अन्डर 17 बालिका वर्ग- फाइनल मुकाबला निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी बनाम डी.आई.पी.एस के बीच रहा जिसमें डी.आई.पी.एस ने 2-0 से फाइनल मुकाबला जीता ।
अन्डर 15 बालक वर्ग फाइनल मुकाबला निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी बनाम ऐवरग्रीन पब्लिक स्कूल के बीच रहा जिसमें निर्मल आश्रम ज्ञान दान एकेडमी ने 2-0 सेट से फाइनल मुकाबला अपने नाम किया ।
अन्डर 15 बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला समय की उपलब्धता के कारण नही हो पाया जो कि रविवार 1 सितम्बर को खेला जाएगा ।
निर्णायक रेफरी में शेर सिंह थापा, अनिकेत प्रजापति, रोशन पन्त, रणजीत सिंह भणडरी के द्वारा किया गया साथ ही मंच संचालन का कार्यभार दिनेश पैन्युली व अमित राणा के सौजन्य से सम्पन्न हुआ ।
विजेता खिलाड़ियों को मंच आसीन स्कूल प्रबंधक समिति श्री रतन कुमार श्रीवास्तव व स्कूल प्रधानाध्यापिका श्रीमती विधि गुप्ता ने ट्रॉफी, मेडल एव खेल प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर जिला शिक्षा टिहरी गढ़वाल से ओ पी वर्मा, श्री पूर्णानन्द डिग्री कालेज की प्रधानाध्यापिका श्री मती ममता सुन्दरीयाल, श्र डी पी रतूडी, श्री आर सी भट्ट, निर्मल जैसवाल, अशवनी गुप्ता, श्रीमती पम्मी श्रीवास्तव, आर.सी रतूडी, पवन कुमार चौबे, ममता बगियाल, जयन्ती नेगी, वीरेन्द्र खण्डूरी, ज्योति, शशि राणा, विजय लक्ष्मी, पुजा गुसाईं, मोहन, मंगलेश कुकरेती आदी मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें