Halloween party ideas 2015

देहरादून:



मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने टिहरी के प्रतापनगर क्षेत्रान्तर्गत कगंसाली में बस दुर्घटना पर गहरा शोक जताते हुए मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को तेजी से राहत बचाव कार्य करने व घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। दुर्घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिये। गम्भीर घायलों को एम्स ऋषिकेश लाने के लिए हेली रेस्क्यू के लिए निर्देश दिये हैं।

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस व एसडीआरएफ के लोग राहत व बचाव कार्य में जुट गए।  जिलाधिकारी डॉ वी.षणमुगम मौके पर पहुंचे।

 घायलों को जिला चिकित्सालय बौराड़ी लाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है।  जिलाधिकारी द्वारा उपचार कार्य का निरीक्षण किया गया।टिहरी में सड़क हादसे में घायल 5 बच्चे एम्स ऋषिकेश के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती, प्रिंस 9वर्ष  पुत्र जसवीर, ऋषभ  5 वर्ष  पुत्र उमेद सिंह, सूरज 7वर्ष पुत्र मनोज (गंभीर घायल), अखिलेश 7वर्ष  पुत्र अरविंद व कृष्णा 5वर्ष  पुत्र राकेश घायल सभी निवासी ग्राम सभा कंसारी, टिहरी गढ़वाल से है। 
 चार गम्भीर घायल बच्चे चम्बा हेलीपैड से जिलाधिकारी डॉ. वी षणमुगम की निगरानी में हैलीकॉप्टर से ऋषिकेश एम्स भेजे गये जबकि एक घायल को एम्बुलेंस से एम्स भेजा गया है।

प्रतापनगर स्थित कंगसाली-मदननेगी  रोड पर एक स्कूल की बस आज सुबह7:30 बजे दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गयी. हादसे में 09 बच्चों की मृत्यु  हो गयी. जबकि बाकी बच्चों को  जिला स्प्ताल ले जाया गया जहाँ से 5 बच्चों को एयरलिफ्ट करके एम्स ऋषिकेश भर्ती किया गया है. 

ऐन्जल्स इन्टरनेशनल स्कूल की मैक्स नम्बर UA07Q3126 में आज 19 सवारियां थी  जो की मानक के अनुसार नहीं थी. मानकों की अनदेखी मासूम बच्चों पर भारी पड़ गयी और जाने कितने घरों के चिराग  बुझ गए. स्थानीय लोगों के अनुसार ड्राइवर ने अपने पुत्र के हाथ में स्टीयरिंग सौंपकर खुद पीछे  बैठ गया. प्रतिदिन दो बार ले जाता था आज एक ही बार में सब को ले गया. 

लोग हतप्रभ है कि  बच्चों के साथ ऐसी घटना कैसे हो गयी. माँ बाप  की व्यथा वेदना से क्षेत्र भी शोकमय होगया है. समस्त उत्तराखंड में मासूम नन्हे स्कूली बच्चों  को लेकर दुःख है. कब हम अपने कर्तव्यों को भली भाँती सीखेंगे.  घटना  तो कभी भी किसी के साथ हो सकती है. परन्तु स्कूल के बच्चों को बड़े ही धैर्य और अनुशासन के साथ व्यवस्थित तरीके से प्रबंध कर स्कूल भेजना चाहिए.  जिन्होंने अपने लाल को खोया है उनके वेदना में समस्त लोगों की संवेदनाये शामिल है. 

मृतक बच्चों की सूची -

1-ऋषभ पुत्र जस्सी 5  वर्ष
2-अयान पुत्र अतर सिंह 4  वर्ष
3-आदित्य पुत्र अरविन्द 8   वर्ष
4-विहान पुत्र अजयपाल 5  वर्ष
5-इशान पुत्र दरमियान 6  वर्ष
6-अभिनव पुत्र सोवन सिंह 6  वर्ष
7-साहिल पुत्र बिशन सिंह13  वर्ष 
8-आदित्य पुत्र अरविन्द। 10  वर्ष
9-वंश पुत्र प्रवीन सिंह05  वर्ष

घायल बच्चों में नैतिक,वेदिका,वेदिका ,आशीष,सिद्धार्थ जिला अस्पताल बौराड़ी में भर्ती है. 
 सड़क हादसे में घायल 5 बच्चे एम्स ऋषिकेश के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती, प्रिंस 9वर्ष  पुत्र जसवीर, ऋषभ  5 वर्ष  पुत्र उमेद सिंह, सूरज 7वर्ष पुत्र मनोज (गंभीर घायल), अखिलेश 7वर्ष  पुत्र अरविंद व कृष्णा 5 वर्ष  पुत्र राकेश घायल। 
वाहन चालक का नाम - लक्ष्मण रतूड़ी पुत्र प्रेमदत रतूड़ी निवासी ग्राम रिण्डोल


मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने चमोली जनपद के लामबगड़ में हुई बस दुर्घटना पर भी गहरा शोक जताते हुए मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। लामबगड़ में एस.डी.आर.एफ द्वारा 09 लोगों को रेस्क्यू किया गया है, जिनमें से 8 लोग घायल हैं जिनका उपचार हेतु सीएचसी जोशीमठ लाया गया है।
 इस दुर्घटना में 1 व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है जब कि 4 लोग बस में ही फंसे हैं जिनका रेस्क्यू चल रहा है।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.