देहरादून:
मसूरी विधायक गणेश जोशी रक्षा बंधन त्यौहार जाखन , देहरादून में मनाते है. महिलाओ की तीन चार बसें कार्यक्रम में शामिल होने जा रही जा रही थी कि एक बस एम् एच रोड पर खाई में गिर गयी है. घायलों को सिनर्जी अस्पताल में भर्ती किया गया है.सभी घायल है परन्तु संख्या अज्ञात है.
संजय मल्ल ,की रिपोर्ट -
बस की एक महिला जो कि प्रत्यक्षदर्शी है , ने बताया कि गाड़ी ने अचानक बैक लिया जिस कारण यह हादसा हुआ है, बहुत से लोग गंभीर घायल हो गए है और बहुतों की हड्डियों में चोट आयी है. विधायक गणेश जोशी अस्पताल में घायल महिलाओं की मदद और हाल चाल हेतु पंहुच चुके है.
मसूरी विधायक गणेश जोशी रक्षा बंधन त्यौहार जाखन , देहरादून में मनाते है. महिलाओ की तीन चार बसें कार्यक्रम में शामिल होने जा रही जा रही थी कि एक बस एम् एच रोड पर खाई में गिर गयी है. घायलों को सिनर्जी अस्पताल में भर्ती किया गया है.सभी घायल है परन्तु संख्या अज्ञात है.
संजय मल्ल ,की रिपोर्ट -
बस की एक महिला जो कि प्रत्यक्षदर्शी है , ने बताया कि गाड़ी ने अचानक बैक लिया जिस कारण यह हादसा हुआ है, बहुत से लोग गंभीर घायल हो गए है और बहुतों की हड्डियों में चोट आयी है. विधायक गणेश जोशी अस्पताल में घायल महिलाओं की मदद और हाल चाल हेतु पंहुच चुके है.
.png)
एक टिप्पणी भेजें