Halloween party ideas 2015




 मणिपुर में पुलिस ने   एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर और तीन अन्य को गिरफ्तार कर किया  है. विश्व बाजार में ड्रग्स की इन गोलियों की कीमत 400 करोड़ रूपये बताई गयी है.

कल शाम थौबल जिला पुलिस अधीक्षक एस। इबोम्चा सिंह ने कहा, पुलिस दल ने  एक ग्रामीण को अंतर-ग्राम सड़क (आईवीआर) पर फुदेल कीराम्बी माथिक उकाई में , उसके ड्राइवर के साथ गिरफ्तार किया था ।तलाशी के दौरान कारपेट रोल के अंदर 40 लाख टैबलेट छिपी हुई पाई गईं।

जब्त की गई गोलियों का अनुमानित मूल्य अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगभग 400 करोड़ रुपये है। एसपी ने आगे कहा, हिरासत में लिए गए अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्कर की पहचान म्यांमार के रंगून से क्यॉ क्यॉ निंग उर्फ ​​अब्दुल रहीम के रूप में हुई है। उन्होंने कहा, अब्दुल रहीम म्यांमार, भारत, चीन और कुछ अन्य देशों में अपना ड्रग तस्करी अभियान चलाता है।

मणिपुर पुलिस ने ड्रग तस्करी के मामले में थाउबल जिले के यरीपोक  से भी दो अन्य व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है।
जिसके पास  अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रुपये मूल्य की एक लाख टैबलेट पायी गयी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.