Halloween party ideas 2015

टिहरी:

भारी बारिश के कारण  जलकर नदी इतने उफान पर आयी कि अपने साथ पिपलोगी गांव को जोड़ने वाले पुल को भी बहा ले गयी।   रोलाकोट गांव के घरों में भी मलबा घुस गया है.

टिहरी जिले के प्रताप नगर के रोणद रमोली के पिपलोगी गांव में जलकुर नदी के साथ-साथ बरसाती गदेरों ने तांडव  मचाया।

पीपलोंगी गांव को जोड़ने वाला पुल साथ ही सींचाई नहर  गूल होज संपर्क मार्ग के साथ ग्रामीणों की खेती भी भहा ले गयी ।।   गांव के चारों ओर बरसाती नालों का तांडव कई ग्रामीण नालों के बीच फंसे पुल बहने से ग्रामीण घर में कैद  हो गए  है. लोगों के घरों में रखा जरूरी सामान भी मालवे से नस्ट हो गया है लोगों के सामने अब रैनबसेरे की परेशानी पैदा हो गयी है कल से जिले भर के कई हिस्से में बारिश का तांडव अभी भी जारी है

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.