Halloween party ideas 2015


यूको बैंक ओफ्फीसर्स एसोसिएशन ने स्थापित किया पौंधा प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा का कोना 

हिमालय क्षेत्र का वातावरण दुनिया के लिए उदाहरण है भूटान आज दुनिया का सबसे कम प्रदूषित देश है इसका कारण वहां के समाज मे पर्यावरण को लेकर चेतना है यदि चेतना बचपन से ही पैदा की जाय तो समाज मे बड़ा परिवर्तन आएगा यूको बैंक के उप माह प्रबंधक और अंचल प्रबंधक रंजीत सिंह ने यह बात पुस्तक कोना और पौधा रोपण के अवसर पर कही। स्कूलों में पुस्तक कोने स्थापित  के धाद के अभियान कोना कक्षा का के अंतर्गत आज का आयोजन पौंधा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में हुआ। यूको बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के सहयोग से आगामी पांच वर्षों के लिए विद्यालय को कोना दिया गया। इस अवसर पर एसोसेअशन के अध्यक्ष वी के बहुगुणा ने कहा कि संगठन बैंक अधिकरियों केलिए कार्य करने के साथ आज समाज की विभिन्न गतिविधियों में योगदान करने के लिए इच्छुक है इसलिये वे आपदा प्रभावित छात्रों की शिक्षा और पुस्तक कोने स्थापना में आगे आया है उन्होंने विद्यालय में 50 पौधे लगाने के संकल्प के साथ छात्रों को इसे सुरक्षित करने के लिए भी अपील की।उन्होंने बच्चों को पर्यावरण को साफ सुथरा रखने एवं व्यक्तिगत सफाई का संकल्प भी दिलाया।
अभियान का परिचय देते हुए तन्मय ममगाईं ने बताया कि कोना कक्षा का स्कूलो से आम समाज को जोड़ने और उन्हें समाज के सहयोग से सशक्त बनाने की मुहिम है  जिसमे अब तक 350 से अधिक स्कूलो में शिक्षा के कोने समाज के सहयोग से  स्थापित किये जाने है। अभियान में आम नागरिकों के अलावा विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और ट्रेड यूनियन भी इसमे जुड़ रहे है। 
 इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। बैंक की ओर से विद्यालय में पंद्रह हजार रुपये से वाटर प्योरीफायर लगाने की घोषणा भी की गई।
आयोजन का संचालन बाल सरोकार एकांश के संयोजक गणेश उनियाल ने किया। इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव विशाल सचदेवा, विवेक आहूजा,विद्यालय की अध्यापिकाएं अर्चना नौटियाल रुचि पुंडीर और छात्र उपस्थित थे

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.