कोटद्वार:
केबिल ऑपरेटरों से रंगदारी वसूलने के चक्कर में शेखर की हत्या हो गयी.
नारसन,हरिद्वार निवासी शूटरों ने सिर्फ दहशत फैलाने के लिए गोली चलाई थी.परन्तु
धोखे से केबिल ऑफिस में उस समय मौजूद शेखर ढौडियाल को गोली लग गयी और उसकी मौके पर मौत हो गयी.
देहरादून जेल में बंद शातिर अपराधी रूपेश त्यागी ने भाड़े के शूटरों को गोली चलाने की जिम्मेदारी दी थी.
रुपेश त्यागी अधिवक्त सुशील रघुवंशी हत्याकांड में भी शामिल था.हाल में ही रूपेश त्यागी को पौड़ी जेल से देहरादून जेल शिफ्ट किया गया था
एक टिप्पणी भेजें