Halloween party ideas 2015

पेटोल पम्प में पानी के मिलावट की जांच को पहुची टीम

ऋषिकेश :
उत्तम सिंह


 गुमानीवाला में  पम्प से पेट्रोल के साथ पानी निकलने की जांच को आज जिला पूर्ति निरीक्षक देहरादून तेजबल सिंह, सहायक पूर्ति निरीक्षक विजय डोभाल, व हिंदुस्तान पेट्रोलियम के अधिकारी टीम के साथ पहुंचे।
टीम ने पम्प से पेट्रोल के सैम्पल एकत्र किये। पम्प की जांच पर जिला पूर्ति निरीक्षक ने कहा लोगों को बताया कि पेट्रोल टैंक में 14 सेंटीमीटर पानी की मात्रा पाई गई। बताया कि पम्प के नोजल पर पानी नही पाया गया। जिससे लोग भड़क गए उन्होंने पम्प की जांच करने पहुची टीम पर सांठ गांठ करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। जिससे वहाँ हंगामा हो गया। लोगो का आरोप लगाया कि टीम ने पम्प के उस टैंक का निरीक्षण नही किया । जिसमे पानी  की शिकायत की गई थी। बल्कि दूसरे टैंक का निरीक्षण कर औपचारिकता पूरी की। जिससे ग्रामीणो में आक्रोश फैल गया । उन्होंने टीम पर पम्प संचालक के साथ मिली भगत का आरोप लगया कर नारेबाजी की। हंगामा बढ़ने पर पूर्ति निरीक्षक ने जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नही की। लोगो  ने कहा कि यदि जांच निष्पक्ष नही की गई तो । वे धरना प्रारम्भ कर देंगे। हंगामा करने वालों में उपप्रधान दिलवर सिंह नेगी, राजेश व्यास, राजेन्द्र गैरोला, विकाश सेमवाल, किशन सिंह नेगी, अमित त्यागी, दीपक चंदानी, जगत सिंह नेगी, हरीश भट्ट, बलदेव नेगी, कमलेश डंगवाल, कोमल सिंह नेगी, हंसराज बडोनी , प्रदीप जोशी मौजूद रहे ।
 पेट्रोल टैंक  में पानी की शिकायत के मामले में पम्प संचालक व पूर्ति निरीक्षक  ने धरने पर बैठे लोगों को एक सप्ताह के भीतर  जांच रिपोर्ट सार्वजनिक करने, पेट्रोल  टैंक की सफाई करने व तब तक पम्प से पेट्रोल की बिक्री बंद करने के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने धरना स्थगित कर दिया। पम्प संचालक ने  पम्प को
 तार बाड़ कर सील कर दिया ।ताकि जांच रिपोर्ट आने व टैंक की सफाई तक पेट्रोल की बिक्री नही की जा सके।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.