Halloween party ideas 2015

 कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक ने ऋषिकुल ऑडिटोरियम में स्वास्थ विभाग की ओर से
 डायरिया से बच्चो को बचाने के लिये राज्य सरकार के रोटावायरस टीकाकरण   अभियान का द्वीप
प्रज्वलित कर व्  बच्चो को दवा की बूंदे पिला कर शुभारम्भ किया।

बच्चो की जीवन रक्षा के लिये डायरिया कारक रोटा वायरस से बचाव के लिये टीकाकरण अभियान
शुभारंभ किया गया ।इस अवसर पर  केबिनेट मंत्री  श्री  कौशिक ने कहा कि उत्तराखंड स्वस्थ राज्य बनाने
की दिशा में आज पूरे प्रदेश में इस अभियान की शुरुआत हुई है। सरकार द्वारा अभियान  चलाने मात्र से
सफलता नहीं मिलेगी ।हर अभियान को सफल बनाने के लिये सबसे महत्वपूर्ण व्यकित फील्ड कार्यकर्ता
होता है। सभी स्वास्थ्य कर्मियों से अपील करते हुए कहा कि  पूरी निष्ठा से बच्चो को दवा पिलायें


आशा जैसी कर्मी  ही इसको सफल बनाने में कारगर साबित होंगी श्री कौशिक ने आशा कार्यकत्रियों को
शुभकामनाएं देते हुए कहा की आशाओं द्वारा की गयी मेहनत से सरकार अच्छी तरह वाकिफ है और
उन्होंने जनपद के स्वास्थ विभाग द्वारा चलाये गए किसीभी स्वास्थ अभियान में आशातीत सफलता
प्राप्त की है और उम्मीद है  कि रोटा वायरस से रोग मुक्त करने को अपना योगदान देकर देशभर  में शुरू
हुए इस अभियान को सफल बनाएगी  ,अंत में मंत्रीजी ने इस अभियान की सफलता के लिए सी एम् ओ
श्रीमती सरोज नैथानी  व् समस्त स्टाफ को शुभकामनाऐ दी।
वेक्सिनेशन अभियान का मंत्री जी द्वारा   4 विभिन्न वर्ग के बच्चो को दवा की बूंदे पिला कर  सांकेतिक
रूप से शुभारम्भ किया गया इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट  श्री जगदीश लाल ,जिला सूचना अधिकारी
श्रीमतीअर्चना , सी एम् एस श्री मति जंगपांगी ,एसीएमओ डॉ एस डी शाक्य ,जिला क्षय रोग नियंत्रण
 अधिकारी अजय कुमार,डॉ गुरनाम सिंह ,वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर  विनय कुमार गुप्ता  आदि मौजूद
रहे.

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.