ऋषिकेश:
ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 15.622 किलोमीटर की 9 कार्यों व सड़कों के निर्माण के लिए 10 करोड़ 17 लाख 78 हजार रुपए की धनराशि शासन द्वारा स्वीकृत की गई है।
राज्य योजना के अंतर्गत ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में ग्रामसभा खैरीकला की .740 किलोमीटर के विभिन्न मार्गों के निर्माण के लिए 46 लाख रुपए, भल्लाफार्म-श्यामपुर में 2.907 किलोमीटर लंबाई की सड़क पुलिया एवं नाली के निर्माण हेतु 177.38 लाख रुपये, ग्राम सभा साहबनगर चक जोगीवाला एवं चक जोगीवाला माफी के 2.360 किलोमीटर संपर्क मार्गो के निर्माण हेतु 131.99 लाख रुपये, ग्राम सभा छिद्दरवाला के 1.400 किलोमीटर संपर्क मार्गों के निर्माण हेतु 85. 53 लाख रुपये, लक्कड़घाट मुख्य मार्ग से ध्यान योग मंदिर तक .690 क़िलोमीटर सड़क निर्माण कार्य हेतु 44.71 लाख रुपये, गुमानीवाला- रूसाफार्म के .990 किलोमीटर आंतरिक मार्गों के निर्माण हेतु 58.38 लाख रुपये, गुमानीवाला वार्ड नंबर 5 कृष्णाविहार एवं ओम विहार कॉलोनी के 1.400 किलोमीटर आंतरिक मार्गों के निर्माण हेतु 97.16 लाख रुपये, अमितग्राम की .965 किलोमीटर आंतरिक सड़कों के निर्माण हेतु 61.76 लाख रुपये एवं लालपानी खांड_गांव के विस्थापित क्षेत्र में 4.170 किलोमीटर सड़क एवं नाली निर्माण के लिए 267.30 लाख रुपए की धनराशि शासन द्वारा अवमुक्त की गयी है।
शीघ्र ही सड़क के निर्माण के लिए आनलाइन टेंडर की प्रक्रिया शुरू होगी।
.png)

एक टिप्पणी भेजें