ऋषिकेश :
श्यामपुर गुमानीवाला के चीनी गोदाम रोड स्तिथ भैरों मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम देते हुये चोरों ने मंदिर में रखे दानपात्र को चोरी कर ले गए। मंदिर के पुजारी अनिल प्रसाद शास्त्री ने बताया कि चोरों ने मुख्य दरवाज़ा तोड़कर मंदिर में रखे दानपात्र को चोरी कर ले गए। घटना से पुलिस को अवगत करा दिया है। सूचना पर पहुंची श्यामपुर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच प्रारम्भ कर दी है।
श्यामपुर क्षेत्र में चोरों में पुलिस तो क्या भगवान का भय खत्म हो गया है। वैसे भी भगवान का मंदिर चोरों के लिए आसान लक्ष्य साबित होता है। आसानी से बड़ा हाथ मारने की नीयत से बीती रात चोरों ने चीनी गोदाम रोड गुमानीवाला के भैरो मंदिर को अपना निशाना बनाया। चोरों ने मंदिर के मुख्य दरवाजे को तोड़कर भीतर प्रवेश किया और बरामदे में रखे दानपात्र को चोरी कर ले गए। मंदिर के पुजारी ने बताया कि हमेशा की भांति सांयकाल की पूजा आरती सम्पन्न करने के बाद वह लगभग 8 :30 बजे वह 21 नम्बर गली माया मार्केट स्थित घर चले गये। अगले दिन प्रातः साढ़े पांच बजे लगभग जब वह मंदिर पहुंचे तो मंदिर खुला हुआ था। मंदिर के मुख्य दरवाजे के एक पल्ला टूटा पड़ा था। दरवाजे के ताले भी तोड़कर मंदिर के बाहर किनारे पड़े थे। किसी अनहोनी की आशंका के चलते उन्होंने भीतर प्रवेश किया तो मंदिर का दानपात्र गायब मिला। उन्होंने बताया कि दानपात्र में श्रद्धालुओं का पिछले 6 माह पवित्र सावन , जन्माष्टमी आदि के लगभग 30 से 40 हजार रुपये चढ़ावे का दान जमा था। मंदिर में चोरी की सूचना पर श्यामपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच प्रारम्भ कर दी है। क्षेत्र में चोरी की वारदात से लोग भयभीत हो गए है। हेमलता बहन, पुरुषोत्तम बडोनी, संदीप भट्ट, देवेंद्र बैलवाल, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश व्यास ने बाहरी लोगों की पहचान व सत्यापन तथा रात्रि गस्त बढाये जाने की मांग की है।
श्यामपुर क्षेत्र में चोरों के बीच पुलिस का खौफ तो पहले से ही नही था। रही सही कसर भगवान का खौफ खत्म होने से पूरी हो गई। चोरों ने रात्रि को गुमानीवाला के चीनी गोदाम रोड स्थित भैरों मंदिर के मुख्य दरवाजे को तोड़ बरामदे में रखे दानपात्र को चोरी कर ले गये ।
एक टिप्पणी भेजें