रुद्रप्रयाग;
भूपेंद्र भण्डारी
आल वेदर रोड़ परियोजना का मकसद पहाड़ो मे राष्ट्रीय राजमार्ग में अन्धे मोड़ों को सही करने व हाईवे को चौड़ा करना है लेकिन रूद्रप्रयाग में केदारनाथ जाने वाले रूद्रप्रयाग-गौरीकुण्ड राष्ट्रीय राजमार्ग में चल रहा आल वेदर रोड़ में हाई-वे चौड़ी होने के बजाय संकरी हो रहा है, रामपुर के पास सड़क मात्र 7 से 9 मीटर चौड़ी हो पायी है जबकि रामपुर के पास पहले से ही सड़क इससे ज्यादा चौड़ी थी, दरअसल आल वेदर सड़क परियोजना में आबादी वाले क्षेत्रों में दोनों ओर सड़क के किनारे नालियाॅ और फुटपाथ भी बनाये जाने है ऐसे में सड़क की चौड़ाई बेहद कम हो गयी है, जिसको लेकर स्थानीय लोग कई बार शिकायत कर चुके हैं, वही एनएच के अधिकारी नालियों को भी सड़क के साथ जोड़ कर नाप रहे है एनएच के अधिकारियों का कहना है कि कुछ स्थानों पर भूमि अधिग्रहण कम किया गया है ऐसे स्थानों पर सड़क की चौडाई कम है लेकिन ये ध्यान रखा गया है कि पब्लिक को परेशानी न हो।
एक टिप्पणी भेजें