Halloween party ideas 2015

 डोईवाला:

     पुलिस  को कल शाम मुखबिर से सूचना प्राप्त हुईं कि एक शातीर टप्पेबाज एक लाल रंग की स्कूटी से हर्रावाला  क्षेत्र में घूम रहा है जो किसी टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देने की फिराक में  है ।

सन्दिग्ध की  धरपकड ,चेकिंग के दौरान एक लाल रंग की स्कूटी को हर्रावाला बेरियर पर चेकिंग के लिए रोका परन्तु स्कूटी सवार पुलिस को देख घबराकर भागने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा पीछा कर कुछ दूरी पर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर इसके कब्जे से एक अवैध तमंचा  01 जिंदा कारतूस और कुछ मास्टर चाबियां जो  वाहनों की डिग्गी को खोलने के प्रयोग में लाई जाती है बरामद हुई ।

पूछताछ करने पर इसने  बताया कि वह बैंको व भीड़बाड़ वाले इलाके  के आसपास खड़ा होकर रैकी करता है , यदि कोई आदमी बैंक से रुपए निकाल कर  अपने वाहन की डिग्गी में रखता तो वह अपनी स्कूटी से उस वाहन के पीछे पीछे चल देता और  जैसे ही वह व्यक्ति कही भी अपना वाहन रोक कर इधर उधर कोई काम से या सामान लेने के लिए वाहन से हटता है तो वह मास्टर चाबी से 5 से 10 सैकिंड के बीच ही  डिग्गी को खोल कर रुपये निकाल लेता है। पूर्व में उसके द्वारा कई टप्पेबाजी,चौरी,नशा सप्लाई, जुआ, तथा मर्डर जैसी कई घटनाएं उत्तराखंड,उ0प्र0,व राजस्थान में की गई है, जिनमें वह जेल से सजा काट कर तथा जमानत पर  चल रहा है।
अभियुक्त से  स्कूटी के बारे में पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब न देने और कागज न दिखा पाने पर स्कूटी सीज की गई , (स्कूटी के बारे में जानकारी की जा रही है)

अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया

नाम पता अभियुक्तः-इरफान अहमद पुत्र अनीस अहमद नि0 काजीपुरा सिविल लाइन मुरादाबाद उम्र 34 वर्ष
 अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
 1 - मु0अ0स0 118/08 धारा 379,411ipc थाना नेहरू कालोनी देहरादून (10 लाख रुपये कार से निकाले)
 2 - मु0अ0स0 155/16 धारा 8/18 ndps act थाना हल्द्वानी( 5kg डोडा बरामद)
 3 - मु0अ0स0 406/17 धारा 379,420,467,468,471,120b, 419 IPC थाना सिटी कोतवाली भीड़वाड़ा राजस्थान (57 लाख रुपये गाड़ी से निकाले)
 4 - मु0अ0स0 959/18 धारा 3890 IPC थाना सिविललाइन  करनाल हरियाणा(2 लाख गाडी से निकाले)
 5 - एक हत्या (302 ipc) का मुकदमा वर्ष 2002-3 में थाना मझोला जिला मुरादाबाद उ0प्र0 में पंजीकृत है क्राइम न0 का पता किया जा रहा है।
 6 - जुआ अधिनियम थाना सिविललाइन मुरादाबाद
 7 - मु0अ0स0 189/19  धारा  3/25 आर्म्स एक्ट थाना डोईवाला देहरादून


बरामद माल का विवरण  इस प्रकार है. ---
 1 - एक अवैध  तमंचा(315 बोर)मय 01 जिंदा कारतूस
 2 - 02 मास्टर चाबी व एक पेंचकस
 3 -  बिना नम्बर प्लेट की एक लाल रंग की स्कूटी

पुलिस टीम में शामिल रहे है -
       1 - राकेश गुसाईं, प्रभारी निरीक्षक,  कोतवाली डोईवाला ।
 2 - व. उ.नि. मनमोहन सिंह  नेगी थाना डोईवाला   
 3 - उ.नि.राजेंद्र पुजारा i/c हर्रावाला थाना डोईवाला
 4 - हे0का0 55 राजकुमार थाना डोईवाला      
 5 - का0 रविन्द्र टमटा थाना डोईवाला            
 6 -का0 सोबन सिंह चौकी हर्रावाला थाना डोईवाला  
 7 - का0 सतीश मिश्रा हर्रावाला

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.