Halloween party ideas 2015

ऋषिकेश :


  ऋषिकेश शहर   के बीचो -बीच  बना कूडा डपिंग जोन  को अन्य जगह पर  स्थान्तरित  करने की मांग को लेकर जागृति एक प्रयास संस्था के सदस्यों ने 20 दिन से चल रहा धरने पर  संस्था के सदस्यों ने रविवार को  कूडे के ढेर पर योग कर  निगम प्रशासन को आईना दिखाया ।

रविवार को परशुराम तिराहे पर जागृति एक प्रयास संस्था सदस्यों का धरना प्रदर्शन  मे 20वें दिन  संस्था के  सदस्यों ने कूडा डपिंग जोन में योग  का कार्यक्रम का आयोजन  किया । जिसमें डंप से  हो रही गंदगी से उठने वाली दुर्गंध से बचने के लिए संस्था सदस्यों ने मास्क लगाकर ट्रंचिंग ग्राउंड के बीच ही योग के आसन कर निगम प्रशासन को आईना दिखाया ।  संस्था संयोजक अरविंद हटवाल ने कहा कि निगम प्रशासन हरिद्वार मार्ग पर आबादी क्षेत्र के बीच शहर का कूड़ा डंप कर रहा है, जिससे यहां आसपास के लोगों का जीना दूभर हो गया है। निगम प्रशासन को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। लिहाजा इस कार्यक्रम के जरिये  निगम प्रशासन को जागरूक करने का उद्देश्य है। बताया कि इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक, क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल व मेयर अनिता ममगाईं को आमंत्रित किया गया था, लेकिन कोई नहीं आया। उन्होंने  तंज कसा कि कूड़े में आना इन जनप्रतिनिधियों की शान के खिलाफ है। कांग्रेस प्रदेश महामंत्री राजपाल खरोला ने कहा कि निगम प्रशासन को यहां से कडा डपिंग जोन  को अन्यत्र स्थान्तरण  करना चाहिये । मौके पर पूर्व सभासद हरीश आनंद, विजय पंवार, हरिराम वर्मा, देव प्रकाश धींगड़ा, विकास अग्रवाल, गौरव राजपूत, गुड्डू रावत, जगजीत सिंह जग्गी, अजीत गोल्डी ,हर्षित गुप्ता,ऋषि, शुभम शर्मा, रजत प्रताप सिंह, गौरव राणा, दीपक भारद्वाज, सौरभ वर्मा, मनोज त्यागी, मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.