उत्तरकाशी;
दिलीप कुमार
अफ्रीका स्थित माउंट किलिमंजारो पर्वत फतेह करने पर उत्तरकाशी के मुखवा गाव की रहने वाली देवयानी सेमवाल का बुधवार को उत्तरकाशी पहुचने पर भब्य स्वागत किया गया। हालांकि देश मे राजकीय शोक के बावजूद भी इस सम्मान समारोह के काफिले तिरंगे को फहराया गया।उत्तराखंड की एक और बेटी ने किया अपने देश का नाम रोशन किया है । उत्तरकाशी के मुखवा गांव की बेटी देवयानी सेमवाल ने दक्षिण अफ्रीका की सबसे ऊची चोटी किलिमंजारो को फतह कर देश व उत्तरकाशी का नाम देश मे रोशन किया । बेहद कठिन और जोखिमपूर्ण मानी जाने वाली चोटी पर पहुंच कर तिरंगा फहराया । इस कामयाबी से उत्साहित देवयानी ने कहा की उनके अभियान का दुसरा लक्ष्य यूरोप की सबसे ऊंचा पर्वत एल्ब्रुस है। उन्होंने 24 जुलाई की सुबह सात बजे दक्षिण अफ्रीका की 5895 मीटर ऊंची चोटी किलिमंजारो तक पहुचने मे सफलता हासिल की। वंही अपने बेटी कि सफ़लता से गदगद देवयानी के पिता ने कहा कि वह अपने बेटी की सफलता से बेहद खुश है भगवान ऐसी बेटी सभी को दे।
.png)

एक टिप्पणी भेजें