Halloween party ideas 2015



डोईवाला।

चीनी मिल श्रमिक संगठनों एवं कर्मचारियो ने चीनी मिल के अधिशासी निदेशक का घेराव कर कर्मचारियो के वेतनमान, पुनरीक्षित वेतनमान का एरियर , ओवरटाइम, मेडिकल बिल, सीजनल कर्मचारियों फाइनल हिसाब, अवकाश का नगदीकरण रिटेनिंग सहित विभिन्न मांगों को पूर्ण करने की मांग की।
डोईवाला शुगर कम्मनी लिमिटेड के कर्मचारियों ने मिल के श्रमिक संगठन सयुंक्त हो कर्मचारियो की मांगों को लेकर किया चीनी मिल के अधिशासी निदेशक मनमोहन सिंह रावत का घेराव कर किया। चीनी श्रमिक नेता व इंटक के प्रदेश सचिव विनोद शर्मा एवं श्रमिक संगठन महामंत्री व प्रदेश सयोजक विजय शर्मा ने कहा कि गन्ना विकास एवं चीनी उधोग, शासन एवं मिल प्रबंधक ने चीनी मिल वेजबोर्ड कर्मचारियों का पुनरीक्षित वेतनमान 1 अक्टूबर 2015 से श्रम विभाग द्वारा शासनादेश जारी कर मिल कर्मचारियों को देने 3 माह के अंतराल में सम्पूर्ण भुगतान देने के निर्देश दिए थे जिस पर 1 जनवररी 2017 दिया जा रहा 1 अक्टूबर 2015 से 31 दिशम्बर 2016 के एरियर का भुगतान नहीं किया है

एटक नेता राजेश सैनी, विमल भंडारी, नरेस कुमार, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा ने सीजनल श्रमिकों की50% रिटर्निग भत्ता और लगभग 50 कर्मचारी सेवा निवृत्त होने पर उनके सम्पूर्ण देयो का भुगतान नही हुआ और साथ ही
कर्मचारियों के मृतक होने पर उनके वारिशो को मृतक आश्रितों के रुप नियुक्त अभी तक नही दी, श्रमिक नेता सुभाष पाल, गोपल शर्मा, सतीश कश्यप ने कहा कि चीनी मिलों को घाटे से उभारने के लिए  सरकार को कोई ठोस नीति बनानी चाहिए चीनी के कम दामों से भी मिल को भारी नुकसान हो रहा जिससे चीनी मिलों पर संकट छा गया है जबकि उत्तराखण्ड की 2 चीनी मिले पूर्ण रूप से बन्द हो चुकी है
 श्रमिक नेता गोपाल शर्मा ने कहा कि चीनी मिल कर्मचारियो पर प्रदेश सरकार अपना फैसला कर्मचारियों पर जबरदस्ती थोप रही है हम सभी कर्मचारी इसका पुरजोर विरोध करते है श्रमिक संगठनों और कर्मचारियों ने अधिशासी निदेशक  मनमोहन सिंह रावत से मांग की मजदूरो के समस्त बकाया भुगतान जल्द से जल्द दे अन्यथा कर्मचारियो की आंदोलन की राह अपनानी पड़ेगी

अवतार सिंह, भूपेंद्र सिंह,ओम प्रकाश, अफजल खान, सतनाम सिंह, दिनेश कुमार राजकुमार अशोक शर्मा, अमित साहनी, भगवान दास, जमील अहमद अहमद खान सोलंकी राजू मिश्रा शिवराम उनियाल संजय श्रीवास्तव धनवान सिंह, काशी नागू ,गुलाब सिंह, भीभ सिह, प्रेम कुमार, रामदेव समस्त चीनी मिल कर्मचारी मौजूद थे

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.