Halloween party ideas 2015

हरिद्वार:


जिलाधिकारी हरिद्वार श्री दीपंेद्र चैधरी की अध्यक्षता में रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में  प्रत्येक सोमवार को लगने वाले जनता मिलन कार्यक्रम आयोजित किया।
जनता मिलन मे अधिकतर समस्याएं छात्रवृति, चकबन्दी, चकरोड, बिजली पानी, पैमाइश, पेंशन आदि की रही। जनता मिलन में कुल 28 समस्याओं के आवेदन प्राप्त हुये जिनमें से अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करते हुये शेष समस्याओं को संबंधित अधिकारियों को इस निर्देश के साथ निस्तारण हेतु प्रेषित किया गया कि जनता की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से करें।
 जनता मिलन में महिपाल रूडकी द्वारा वेतन दिलाने, नरेश कुमार औरंगाबाद द्वारा रोजगार दिलाने, सुनील धीमान द्वारा छात्रवृति दिलाने, तेजपाल सिंह सीतापुर द्वारा राशन डीलर की दुकान, धर्मवीर सिंह अलीपुर इब्र्राहिम द्वारा भूमि खाली कराने, जयकुमार एवं सुरेन्द्र झबरेडा द्वारा पानी की शिकायत, धर्मसिंह अलीपुर रूडकी द्वारा भूमि खाली कराने, सुभाष चन्द्र द्वारा वेतन काटे जाने, विजय औरगांबाद द्वारा बांध की समस्या, गेंदा रहमतपुर द्वारा पैमाइश कराये जाने आदि की शिकायत मुख्यतः रही।
इस अवसर पर एसडीएम हरिद्वार कुश्म चैहान सहित जनपदीय अधिकारी  उपस्थित थे।
मोहतसीम ने विद्युत मीटर चोरी होने की सूचना दिये जाने के बाद भी विद्युत विभाग द्वारा चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिये जाने की शिकायत की। प्रार्थी ने मीटर चोरी के बाद के बिलों के भुगतान को माफ किये जाने व मुकदमा समाप्त किये जाने की प्रार्थना की। गोपाल शर्मा ज्वालापुर ने मण्डी समिति में विकलांग कोटा में उसको कोई दुकान आवंटित न किये जाने सभी दुकाने सामान्य व्यक्तियों को दे दिये जाने की शिकायकत की। उसने विकलांग के कोटा से दुकान दिये जाने की प्रार्थना की। ज्योति ने कला स्नातक के बाद एलएलबी की शिक्षा के लिए आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण आर्थिक सहायता की मांग की। रहनुमा ने मकान की छत गिर जाने पर राहत राशि की मांग की।  सोमपाल ने कम्पनी से दुर्घटना इंश्योरेंस राशि दिलाये जाने, सतीश कुमार ने दिव्यांग सर्टिफिकेट दिलाये जाने की मांग की।
जिलाधिकारी ने उपस्थित विभागीय अधिकारियों को जनता मिलन में ही शिकायत का निस्तारण व्यक्तिगत रूचि कर साथ किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सम्बधित विभाग के अधिकारी को मौके पर ही जिस पटल से निस्तारण होना है शिकायतकर्ता को अपने कार्यालय में बुलाकर संतोषजनक कार्यवाही किये जाने के भी निर्देश दिये।
इस अवसर पर अधिकांश जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.