ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
चोरी की वारदात के लिए छिददरवाला चोरों को मुफीद आ गया है। विगत एक माह में छिददरवाला क्षेत्र में चोरों ने 5 चोरी की घटना को दिन दहाड़े अंजाम दिया। दिन दहाड़े घरों को निशाना बनाने से तो ऐसा ही प्रतीत हो रहा है जैसे चोरों को इस क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने में पुलिस प्रशासन व स्थानीय लोगों का किसी भी तरह का भय नही रह गया हो। दिनदहाड़े घरों को चोरी की नीयत से निशाना बनाने मे उनके लिये यह क्षेत्र पूरी तरह से मुफीद लग रहा है। वहीं सोमवार को फिर दिन के उजाले मे छिददरवाला के जोगीवाला माफी निवासी सुमित्रा नवानी के घर को निशाना बनाया। शायद चोर भली भांति जानते थे ।कि सुमित्रा देवी फैक्ट्री कर्मचारी है जो सांय को ही घर वापस लौटेगी। इसी का फायदा उठाते हुए चोरों ने उनके घर को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अपनी ड्यूटी से सांय को वापस लौटने पर सुमित्रा ने जैसे ही घर के अंदर प्रवेश किया कमरा व आलमारी खुले हुए अस्त व्यस्त थे। समान जहाँ तहाँ बिखरा हुआ था। घर का दरवाजा व ताले में किसी भी तरह से छेड़छाड़ या तोड़फोड़ नही मिली। लोगों ने अंदाजा लगाया कि सम्भवता चोरों ने घर का दरवाजा व आलमारी खोलने में डुप्लीकेट चाबी का प्रयोग किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से आसपास लगे सी सी टी वी कैमरे खंगाले। जिसमे एक हरियाणा नम्बर की संदिग्ध कार व कुछ लोग नजर आये। बताया कि पुलिस सी सी टी वी की सहायता से जल्द चोरी का खुलासा करने में सफल होगी। वही क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं से लोग भयभीत है। ग्रामीणो ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की मांग पुलिस से की है ।
एक टिप्पणी भेजें