डोईवाला;
आखिरकार जिन्दगी की जंग हार गई रीना देवी भी।दूधली, डोईवाला में हत्यारे पिता ने अपने तीन बच्चों को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला था।
उसी समय अपनी पत्नी पर भी उसने जानलेवा प्रहार किया था दो बच्चे घटनास्थल पर ही मर गए थे जबकि एक लड़की की 2 अगस्त को जौलीग्रांट अस्पताल में मृत्यु हो गई थी उसकी पत्नी भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थी।
अंततः रीना देवी भी आज जिंदगी की जंग हार गई और अपने प्यारे बच्चों के पास चली गई हत्यारे शान सिंह को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है कहां जाता है कि मानसिक दबाव में आकर राम सिंह ने अपने बच्चों और पत्नी पर इस प्रकार जानलेवा प्रहार किया।
आज सुबह हुई चौथ मौत ,30 जुलाई को बेरहम बाप ने। सोते अपने अपने 3 बच्चों और पत्नी को लाठी से बुरी तरह पीट कर कर दिया था ,अधमरा।
जॉलीग्रांट हिमलायन हॉस्पिटल सब ने एक एक कर चारो की हो गई मौत।
जबकि हत्याओं के आरोप मे बाप राम सिंह है ,जेल मे।
आखिरकार जिन्दगी की जंग हार गई रीना देवी भी।दूधली, डोईवाला में हत्यारे पिता ने अपने तीन बच्चों को लाठी से पीट-पीटकर मार डाला था।
उसी समय अपनी पत्नी पर भी उसने जानलेवा प्रहार किया था दो बच्चे घटनास्थल पर ही मर गए थे जबकि एक लड़की की 2 अगस्त को जौलीग्रांट अस्पताल में मृत्यु हो गई थी उसकी पत्नी भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थी।
अंततः रीना देवी भी आज जिंदगी की जंग हार गई और अपने प्यारे बच्चों के पास चली गई हत्यारे शान सिंह को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है कहां जाता है कि मानसिक दबाव में आकर राम सिंह ने अपने बच्चों और पत्नी पर इस प्रकार जानलेवा प्रहार किया।
आज सुबह हुई चौथ मौत ,30 जुलाई को बेरहम बाप ने। सोते अपने अपने 3 बच्चों और पत्नी को लाठी से बुरी तरह पीट कर कर दिया था ,अधमरा।
जॉलीग्रांट हिमलायन हॉस्पिटल सब ने एक एक कर चारो की हो गई मौत।
जबकि हत्याओं के आरोप मे बाप राम सिंह है ,जेल मे।
.png)

एक टिप्पणी भेजें