देहरादून;
विश्वविद्यालय परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी की 75%उपस्थिति होनी अनिवार्य है। बिना परिचय पत्र कोई विद्यार्थी महाविद्यालय परिसर में प्रवेश नहीं करेगा।एन.एस.एस.,पुस्तकालय,कालेज वेबसाईट, सेमेस्टर सिस्टम, इंटरनल एसेसमेंट,छात्र संघ,सांस्कृतिक परिषद,पीटीए, एल्यूमनाई एसोसिएशन,ई-लायब्रेरी आदि के बारे में विस्तार से बताया। प्राचार्य ने कहा कि चकराता महाविद्यालय प्रदेश का एक मात्र महाविद्यालय है जहाँ शत प्रतिशत शिक्षक स्टाफ है।हिंदी की प्राध्यापिका अभी तीन माह के अवकाश पर हैं तब तक वह स्वयं हिंदी पढा़येंगे।आगामी सत्र से विज्ञान की कक्षाएं भी प्रारंभ हो जायेंगी।शासन के निर्देशानुसार प्राचार्य सहित शिक्षक व शिक्षणेत्तर स्टाफ प्रतिदिन अपनी बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज कराते हैं।कार्यक्रम का संचालन चीफ प्राक्टर डा.सुनील तोमर ने किया। इस मौके पर डा.विनोद कुमार, डा.कुलदीप चौधरी, डा.संजीव शर्मा, डा. सीमा पुंडीर, डा.नरेश चौहान, रोशन लाल,शफीक अहमद, रोशन बख्श,मनीष पंवार विनोद जोशी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें