Halloween party ideas 2015

डोईवाला;


बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग (BIAAT),डोईवाला  के तत्वाधान में दिनांक 17 जुलाई को संस्थान के कमांडेंट श्री राजकुमार नेगी ने बीएसएफ पैरा माउंटेनियरिंग  एक्सपीडिशन 2019 माउंट भागीरथी -2 (6512 meter)को शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया ।

श्री राजकुमार नेगी ने बताया कि इस  एक्सपीडिशन का उद्देश्य केंद्रीय सरकार द्वारा जारी "स्वच्छ भारत स्वच्छ हिमालय " तथा "सुगम्य भारत अभियान " को आगे बढ़ाना है ।

 इसी उद्देश्य से बियाट की पर्वतारोहण दल के 35 सदस्यों को रवाना किया गया है ।जो 23 जुलाई 2019 से 15 सितंबर 2019 तक गंगोत्री, भोजबासा, तपोवन ,नंदनवन से होते हुए माउंट भागीरथी-2 पर पर्वतारोहण कर तथा स्वच्छ भारत स्वच्छ हिमालय की मुहिम को आगे बढ़ाएंगे ।

साथ ही जनमानस द्वारा फैलाए गए कूड़ा करकट को वहां से एकत्रित करते हुए इको फ्रेंडली तरीके से इकट्ठा करेंगे और उसको नष्ट भी करेंगे ।आसपास के सुदूर स्थित जनमानस संबंधित विभागों तथा स्कूली बच्चों को स्वच्छता के विषय में भी जागरूक करेंगे और पर्वतारोहण पूर्ण करेंगे।

 श्री नेगी ने बताया कि यह इवेंट अपने आप में विश्व का एक अनोखा इवेंट होगा जिसमें बीएसएफ के दिव्यांग जनों के साथ-साथ आदित्य मेहता फाउंडेशन के दिव्यांगजन भी शामिल हैं। जो की एक टीम के तौर पर माउंट भागीरथी सेकंड को फतह करेंगे ।

यह एक प्री  एवरेस्ट एक्सपीडिशन है साथ ही यह सभी दिव्यांग जनों में साइक्लोजिकल एंपावरमेंट तथा अलग तरह का अनुभव एवं चेतना जागृत करने का कार्य भी करेगा  ।

ज्ञात हो कि बियाट देहरादून समय-समय पर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एएफ के साथ मिलकर समस्त दिव्यांग जनों का मनोबल ऊंचा करने हेतु तरह तरह की प्रतियोगिताएं व ट्रेनिंग तथा एक्सपीडिशन का आयोजन करता रहा है ।जैसे कि इंफिनिटी राइड मोहाली से खारदुंग ला, शिमला से मनाली, इंडिया गेट से गेटवे ऑफ इंडिया ,वाघा बॉर्डर से इंडिया गेट, हैदराबाद से तिरुपति बालाजी  ।इस एक्सपीडिशन की शुरूआती ट्रेनिंग  बियाट  के अलकापुरी एरिया में सन 2018 में हुई थी ।

जिसमें समस्त बलों एवं एएमए से 25 दिव्यांग जनों को ग्लेशियर ट्रेनिंग भी दी गई इसी श्रंखला में प्री  ब्रेस्ट एक्सपीडिशन माउंट भागीरथी में किया जा रहा है।

 इस मुहिम का उद्देश्य सन 2020 में दिव्यांग जनों की संगठित टीम द्वारा माउंट एवरेस्ट पर्वत को फतह करना है तथा संपूर्ण विश्व में यह संदेश देना है कि अगर मन में हौसला है डरता है तो कोई भी बाधा रास्ता रोक नहीं सकती है ।

इस अवसर पर कमांडेंट श्री राजकुमार नेगी श्री अर्जुन भंडारी श्री मनोज पैन्यूली श्री दिनेश चौहान उप कमांडेंट श्री के वैल्यू उप कमांडेंट श्री बीएस रावत श्री वाईएस रावत व अन्य कार्मिक मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.