ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
श्यामपुर क्षेत्र में हाथी का उत्पात रुकने का नाम नही ले रहा है। देर रात लगभग 1 बजे हाथी ग्राम सभा खदरी के दिल्ली फार्म स्तिथ नागेंद्र दत्त पैन्यूली के घर की चारदीवारी को तोड़ आंगन में आ धमका। दीवार गिरने की जोरदार आवाज आने से परिजन व आसपास के ग्रामीण जाग गये । घर के आंगन में लगी सब्जी व फुलवारी को चट कर रहे विशालकाय हाथी को देख सभी घबरा गये। आसपास के लोगों ने हिम्मत कर हाथी को भगाने का प्रयास किया। लेकिन हाथी आंगन से टस से मस नही हुआ। इसके बाद ग्रामीणों ने आग जलाकर व पटाख़े फोड़कर हाथी को खदेड़ने का प्रयास किया ।जिससे घर के दूसरी तरफ की बाउंड्रीवाल को तोडकर बाहर निकल गया। रिहायशी कालोनी व किसानों के खेत व घर आंगन में आये दिन हाथी की धमक से लोगों में भय व्याप्त हो गया है। हाथी खेत में लगी फसल व घर आंगन में सब्जी व फुलवारी को तहस नहस कर रहे है। हाथी को आबादी में आने से रोकने में असफल वन विभाग के प्रति आक्रोश भी पनप रहा है। रिहायसी क्षेत्र में हाथी के आने की सूचना परिजनों ने ग्राम प्रधान सरोप सिंह पुंडीर को दी। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान सरोप सिंह पुंडीर ने वन विभाग को अवगत कराया। मौके पर टीम के साथ पहुंचे वन दरोगा सुरेंद्र सिंह ने बताया कि यह एक दांत वाला हाथी राजाजी राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के नेपाली फार्म की तरफ से गांव में प्रवेश कर रहा है। चूंकि उस तरफ सुरक्षा दीवार व खाई नही होने से हाथी आसानी से रिहायसी व आबादी क्षेत्र में आ धमकता है। बताया कि उन्होंने नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित करेंगे।
उत्तम सिंह
श्यामपुर क्षेत्र में हाथी का उत्पात रुकने का नाम नही ले रहा है। देर रात लगभग 1 बजे हाथी ग्राम सभा खदरी के दिल्ली फार्म स्तिथ नागेंद्र दत्त पैन्यूली के घर की चारदीवारी को तोड़ आंगन में आ धमका। दीवार गिरने की जोरदार आवाज आने से परिजन व आसपास के ग्रामीण जाग गये । घर के आंगन में लगी सब्जी व फुलवारी को चट कर रहे विशालकाय हाथी को देख सभी घबरा गये। आसपास के लोगों ने हिम्मत कर हाथी को भगाने का प्रयास किया। लेकिन हाथी आंगन से टस से मस नही हुआ। इसके बाद ग्रामीणों ने आग जलाकर व पटाख़े फोड़कर हाथी को खदेड़ने का प्रयास किया ।जिससे घर के दूसरी तरफ की बाउंड्रीवाल को तोडकर बाहर निकल गया। रिहायशी कालोनी व किसानों के खेत व घर आंगन में आये दिन हाथी की धमक से लोगों में भय व्याप्त हो गया है। हाथी खेत में लगी फसल व घर आंगन में सब्जी व फुलवारी को तहस नहस कर रहे है। हाथी को आबादी में आने से रोकने में असफल वन विभाग के प्रति आक्रोश भी पनप रहा है। रिहायसी क्षेत्र में हाथी के आने की सूचना परिजनों ने ग्राम प्रधान सरोप सिंह पुंडीर को दी। मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान सरोप सिंह पुंडीर ने वन विभाग को अवगत कराया। मौके पर टीम के साथ पहुंचे वन दरोगा सुरेंद्र सिंह ने बताया कि यह एक दांत वाला हाथी राजाजी राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के नेपाली फार्म की तरफ से गांव में प्रवेश कर रहा है। चूंकि उस तरफ सुरक्षा दीवार व खाई नही होने से हाथी आसानी से रिहायसी व आबादी क्षेत्र में आ धमकता है। बताया कि उन्होंने नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को प्रेषित करेंगे।
.png)

एक टिप्पणी भेजें