क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लौर की नौ सदस्यीय टीम ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश का दौरा किया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने अस्पताल परिसर का सघन निरीक्षण किया और क्वालिटी से संबंधित चिकित्सकीय गुणवत्ता आदि का भौतिक सत्यापन किया।
इस दौरान सीएमसी की टीम के सदस्यों ने प्रजेंटेशन के माध्यम से संस्थान की क्वालिटी टीम को चिकित्सकीय गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए विभिन्न सुझाव भी दिए। क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लौर की नौ सदस्यीय टीम ने एम्स संस्थान के निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में चिकित्सकीय गतिविधियों, तकनीकि कार्यों, इन्फेक्शन कंट्रोल, लीगल, डाक्यूमेंटेशन आदि बिंदुओं पर चर्चा के साथ भाैतिक सत्यापन किया। इस दौरान टीम के सदस्यों ने संस्थान में मौजूदा व्यवस्थाओं को दुरुस्त पाया और चिकित्सकीय सेवाओं को और अधिक बेहतर बनाने के लिए प्रजेंटेशन दिया, जिसमें सीएमसी वेल्लौर की फैकल्टी रोनाल्ट साइमन व सोनिया ने अस्पताल प्रशासन को कई बिंदुओं पर सुझाव दिए। इस दौरान संस्थान के लगभग सभी विभागों के अधिकारी, फैकल्टी, चिकित्सक,इंजीनियरिंग स्टाफ के सदस्य शामिल रहे। एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने अस्पताल में चिकित्सकीय सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर दिया और निकट भविष्य में बढ़ाई जाने वाली सुविधाओं पर क्वालिटी टीम से चर्चा की। निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत ने बताया कि संस्थान का प्रयास है कि सुविधाओं का तेजी से विस्तार किया जाए,जिससे यहां उपचार के लिए आने वाले मरीजों को समुचित सुविधाएं मिल सकें और उन्हें इलाज के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़े। इस दौरान एम्स निदेशक प्रो. रवि कांत ने पेसेंट केयर सर्विसेस बढ़ाने पर भी जोर दिया। निदेशक एम्स प्रो. रवि कांत ने बताया कि उक्त सभी मुकम्मल सुविधाएं जुटाने के बाद एम्स संस्थान नेशनल एक्रिडिटेशन बोर्ड फॉर हास्पिटल एंड हेल्थ केयर प्रोवाइडर एनएबीएच को प्रामाणिकता के लिए आवेदन करेगा। इस अवसर पर उप निदेशक प्रशासन अंशुमन गुप्ता, डीन प्रो. मनोज गुप्ता, डीन क्वालिटी प्रो. किम जैकब मैमन, प्रो. प्रतिमा गुप्ता, प्रो. सुरेश के. शर्मा, प्रो. सौरभ वार्ष्णेय, डा. अनुभा अग्रवाल, डा. बलराम जीओमर, डा. रश्मि मल्होत्रा, डा. लता गोयल, डा. सारमा साह, डा. प्रेरणा बब्बर,डा. बीएल चौधरी,डा. आशी चुग,डा. उत्तम कुमार नाथ,डा.पूर्वी कुलश्रेष्ठा, एसई सुलेमान अहमद, ईई एनपी सिंह, एफएंडसीओ डीपी लखेड़ा, रजिस्ट्रार राजीव चौधरी, एओ शशिकांत, नर्सिंग से श्रीकांत, रवनीत,मनोज, अज्जो,कल्पना आदि मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें