Halloween party ideas 2015

उत्तरकाशी;
दिलीप कुमार

जनपद में हरेला पर्व एक माह तक आयोजित होगा रेखीय विभागों को हरेला पर्व में रोपित होने वाले पौधों का लक्ष्य आवंटित कर दिया गया है। जनपद में लगभग 2 लाख 58 हजार पौध रोपित किए जाएंगे।

जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान ने हरेला पर्व के सफल सम्पादन को लेकर रेखीय विभागों की बैठक लेते हुए जरूरी दिश-निर्देश दिए।  डर आशीष जि
लाधिकारीउन्होंने कहा कि हरेला पर्व में फलदार पौध के साथ छायादार पौध भी रोपित करना सुनिश्चित करेंगे। हरेला पर्व के अवसर पर प्रत्येक गांव में वन पंचायत भूमि में देव वन के नाम से वन विकसित किए जाए । शुरूआती दौर में प्रत्येक ग्राम पंचायत में 100-100 फलदार व छायादार पौध लगाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि राड़ीटॉप वाटर शैड है जो पानी का बंटवारा गंगा व यमुनावैली में कर रहा हैं। इसलिए नीचे वाले क्षेत्रों में सिलक्यारा व खुरमोला में बृहद वृक्षारोपण करने के साथ ही जल संरक्षण व संर्वद्धन हेतु सिलक्यारा में झील बनाने हेतु पांच दिन के भीतर प्राकलन तैयार करने के निर्देश जिला विकास अधिकारी को दिए।


प्रभागीय वनाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि हरेला पर्व के उपलक्ष्य में जनपद में करीब 2 लाख 58 हजार पौध एक माह में रोपित की जाएगी। चीड़ वाले वन क्षेत्रों में 20-20 हजार लिटर के जलकुंड बनाए जा रहें है। ताकि जल संरक्षण व संवर्द्धन हो सके।  नीचे वाले क्षेत्रों में जहां पानी की कमी है वहां झील निर्माण होने से जल संरक्षण व संवर्द्धन के साथ ही कृषि के लिए भी बेहद लाभकारी होगा। उन्होंने कहा कि जनपद के प्रत्येक ब्लाक को 14300 पेड़ लगाने का लक्ष्य आवंटित किया गया है। वहीं उत्तरकाशी वन प्रभाग को 16250, भूमि संरक्षण प्रभाग उत्तरकाशी 16250, टिहरी डैम वन प्रभाग को 16250,टौंस वन प्रभाग पुरोला को 16250, अपर यमुना वन प्रभाग बड़कोट को 16250, गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान को 9100,गोविन्द वन्य जीव विहार पुरोला को 10368,अन्य जनपद स्तरीय विभाग पशुपालन,उद्यान, कृषि ,भूमि संरक्षण आदि विभाग को 14300, पेड़ लगाने का लक्ष्य आवंटित किया गया है।

बैठक में परियोजना अधिकारी आरएस रावत,अपर सीएमओ डा.सीएस रावत, जिला विकास अधिकरी संजय सिंह,महाप्रबन्धक उद्योग एसएस रावत, सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।


          

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.