Halloween party ideas 2015

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में बृहस्पतिवार को प्रेवेंटिव ओंकोलॉजी ओपीडी की साप्ताहिक क्लिनिक आयोजित की जाएगी। संस्थान में बीते सप्ताह से शुरू हुई प्रारंभिक कैंसर परीक्षण ओपीडी में रोगियों के परीक्षण व परामर्श के लिए विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों को तैनात किया गया है। एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि कैंसर के लगातार बढ़ते मरीजों के मद्देनजर संस्थान में प्रेवेंटिव ओंकोलॉजी क्लिनिक प्रत्येक सप्ताह बृहस्पतिवार को दोपहर दो से चार बजे तक नियमितरूप से संचालित की जाएगी।  जिससे कैंसर की बीमारी को शुरुआती अवस्था में ही पहचान कर उपचार किया जा सके।  
                                                                                                                                                                                एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के वार्निंग सिग्नल के मद्देनजर संस्थान की ओर से लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रेवेंटिव ओंकोलॉजी साप्ताहिक ​ओपीडी क्लिनिक बीते बृहस्पतिवार (चार जुलाई) से शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि नार्थ ​इंडिया में एम्स दिल्ली के बाद ऋषिकेश एम्स में ही प्रेवेंटिव ओंकोलॉजी क्लिनिक ( कैंसर निवारण क्लिनिक) संचालित की जा रही है। बताया कि इस क्लिनिक के जरिए हम मरीजों की जांच कर कैंसर को शुरुआती अवस्था अथवा कैंसर बनने से पहले पकड़ सकते हैं, जिसका शतप्रतिशत इलाज संभव है। निदेशक एम्स प्रो. रवि कांत ने बताया कि संस्थान द्वारा उपलब्ध कराई गई इस सुविधा का लाभ तभी संभव है, जब अधिकाधिक लोग इस बीमारी के प्रति जागरुक हों व इसके कारकों का त्याग करने के साथ ही अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें। उन्होंने बताया कि प्रेवेंटिव ओंकोलॉजी क्लिनिक में मुहं के कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, गर्भाशय के कैंसर आदि की जांच की समुचित सुविधा उपलब्ध कराई गई है। साथ ही ओपीडी क्लिनिक के साथ ही इसमें तंबाकू निवारण क्लिनिक का संचालन भी किया जा रहा है। ओपीडी क्लिनिक में मेडिकल ओंकोलॉजी विभाग, विकिरण चिकित्सा, मनोरोग, महिला रोग और शल्य चिकित्सा विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सकों को भी मरीजों की जांच व उपचार के लिए तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि क्लिनिक रेडियो ओंकोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मनोज गुप्ता की देखरेख में संचालित की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.