ऋषिकेश :
अविभाजित श्यामपुर ग्राम सभा के प्रथम ग्राम प्रधान रणजीत सिंह असवाल नही रहे। उनका 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे अपने पीछे भरपुरा परिवार छोड़ गये। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पूर्व प्रधान के निधन की खबर लगते ही उनके आवास पर संवेदना व्यक्त करने वाले लोगों का तांता लग गया।
अविभाजित ग्रामसभा श्यामपुर के प्रथम ग्राम प्रधान ( तब गुमानीवाला,वीरपुर खुर्द श्यामपुर ग्राम सभा के ही हिस्सा थे ) का 94 वर्ष की आयु में निधन ही गया। वे लगातार 1970 से 1989 तक लगभग 20 वर्षों तक ग्राम सभा के प्रधान निर्वाचित हुए। रणजीत सिंह असवाल 1967 से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सक्रिय सदस्य थे और श्यामपुर ब्रांच के सचिव भी रहे।उनकी गिनती एक प्रगतिशील किसान के रूप में भी की जाती रही है । कृषि में वे नित नए प्रयोग भी करते रहे है ।श्यामपुर में किसान सभा की स्थापना भी उन्होंने की थी ।अनेक क्षेत्रीय और राष्ट्रीय आन्दोलन में उन्होंने भाग लिया था। उत्तराखण्ड आंदोलन में उन्होंने सक्रिय भूमिका निभाई थी। पंतनगर कृषि मेले में सक्रियता व प्रतिभाग करने को हमेशा कुछ वर्षों तक सम्मलित हुए। कृषि वैज्ञानिक और अनुसन्धान कर्ता उनके कृषि कार्यों को देखने उनके पास आते रहे है। श्यामपुर के ग्रामीण क्षेत्र में भूमिहीनों के आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाते हुए वे कई बार जेल भी गए। प्रधान पद पर बिजयी होने पर वे बैंड बाजा और विजय जलूस आदि आड़म्बर आदि दिखावटी कृत्य के सख्त खिलाफ रहे उनका मानना था कि चुनाव में हारे विपक्षी व विरोधी पक्ष पर व्यंग व उकसाने के बजाय को अपने कर्म ,कार्य व व्यवहार से अपना मुरीद बनाने का प्रयास होना चाहिए।
जीवन की अंतिम सांस लेने तक वे मानसिक रूप से स्वस्थ व सक्रिय थे। हाल में हुए लोकसभा चुनाव के परिणाम में उनकी पूर्ण जिज्ञासा बनी रही। वे राजनीतिक, सामाजिक जीवन मे आ रहे बदलाव को जानने के लिये नियमित रूप से समाचार पत्र पढ़ते थे। उनके निधन पर विधान सभा अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक प्रेम चंद अग्रवाल ने अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की क्षेत्रीय कमेटी ओर श्यामपुर ब्रांच की ओर से हार्दिक संवेदना व्यक्त की गई। संवेदना व्यक्त करने वालों में धर्मानन्द लखेड़ा,पुरुषोत्तम बडोनी,किशन सिंह, विजेंद्र सिंह , श्यामपुर जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र सिंह नेगी, ऋषिकेश जिला पंचायत सदस्य सुनीता उपाध्याय, महावीर प्रसाद, प्रदीप सिंह नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य कोमल सिंह नेगी, राजेश व्यास, मानवेन्द्र सिंह कंडारी , विजेंद्र कलूडा, सीताराम,चंद्रपाल, बी डी पांडे, हरिनारायण आदि मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें