ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
बहुप्रतीक्षित कैनाल रोड निर्माण का कार्य विवादों से घिर गया है। निर्धारित चौड़ाई से कम सड़क निर्माण कार्य करने व मार्ग पर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्यवाही नही करने से नाराज ग्रामीणो ने सड़क निर्माण कार्य रोककर विभागीय अधिकारियों का घेराव किया। मौके पर पहुँचे अवर अभियंता अवनीत रावत के सड़क की निर्धारित चौड़ाई को बरकरार रखने व अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के आश्वासन के बाद ग्रामीण शान्त हुये ।
ग्राम सभा गुमानीवाला में निर्माणाधीन कैनाल रोड पर मानकों की अवहेलना को लेकर कार्यदाई संस्था विवादों के घेरे में आ गई है। सड़क निर्माण में निर्धारित मानकों की अवहेलना व सड़क पर अतिक्रमण के खिलाफ कोई कार्यवाही नही करने से भड़के ग्रामीणों ने पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश व्यास के नेतृत्व में सड़क निर्माण कार्य रुकवा दिया। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने सिंचाई विभाग पर निर्धारित मानक के अनुरूप सड़क की चौड़ाई से समझौता करने का आरोप लगाया। बताया कि स्वीकृत सड़क निर्माण प्रस्ताव के अनुसार डी.एस. बी स्कूल से टोंग्या प्लांटेशन तक 6.20 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जानी थी। लेकिन सड़क का प्रस्ताव व बजट स्वीकृत होने व सड़क का निर्माणकार्य प्रारम्भ होने के काफी समय बाद विभाग 5.20 मीटर चौड़ाई की सड़क का निर्माण कर रहा है। ग्रामीणो का आरोप था की सड़क की चौड़ाई कम होने से दुर्घटना का खतरा बना रहेगा। साथ ही विभाग सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही कर रहा है। सड़क निर्माणकार्य रोके जाने की सूचना पर पहुंचे अवर अभियंता सिंचाई विभाग अवनीश रावत ने निर्धारित चौड़ाई के अनुसार सड़क निर्माण किये जाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया। सड़क पर अतिक्रमण हटाने के बारे में बताया कि जल्द ही उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में पुलिसबल की उपस्थिति में अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। प्रदर्शन करने वालों में रमेश भट्ट, गिरधारी लाल, विजेंद्र रावत, विनोद पोखरियाल, प्रभुलाल, सुनील कोठारी, गोविंद मेहर, सत्यपाल राणा, विमला देवी, पुष्पा देवी, सुशीला देवी, मंजू देवी मौजूद रहे ।
.png)

एक टिप्पणी भेजें