नैनीताल;
दिनाँक 15.07.20 19 की सांय एक बुजुर्ग महिला भटकती हुई बैलपड़ाव चौकी क्षेत्र में मिली। जिसकी दिमागी हालात सही नही थी तथा अपना नाम आनंदी देवी बता रही थी पता पूछने पर ग्राम-कुमेडी बात रही थी। इसके अतिरक्त और कुछ भी बता पाने में असमर्थ थी।
प्रभारी चौकी बैल पड़ाव पुलिस द्वारा उक्त महिला को चौकी बैल पड़ाव में बैठाकर कुमेडी ग्राम गर्जिया में पता किया गया। जहाँ उक्त महिला की बहन द्वारा आनंदी देवी को अपनी बहन तथा निवासी बेतालघाट होना बताया। इस सूचना पर थानाध्यक्ष बेतालघाट से संपर्क किया गया तथा व्हाट्सएप में फ़ोटो भेजी गई तो उन्होंने इसकी पहचान कर बताया कि यह बुजुर्ग महिला 4 महीनों से लापता है।जो दिल्ली में अपने पति के साथ शादी में गयी थी वापिस आते समय ट्रैन में बिछड़ गयी जिसकी गुमशुदगी जी आर पी गाजियाबाद में दर्ज है। जिसे उनके घर वालो को बुला कर उनके पति किशन राम के सुपुर्द किया गया। घर के सदस्यों द्वारा उत्तराखंड पुलिस के इस कार्य की सरहाना कर धन्यवाद दिया गया।
.png)

एक टिप्पणी भेजें