Halloween party ideas 2015

 ऋषिकेश :


 यूआइडीएआई ने सालभर  पहले आधार सेवा मे सुधार के लिये बैंको एव डाकघरों मे जो व्यवस्था की थी । वह अब आमजन के लिये मुसीबत का कारण बन गयी है । यह हाल तीर्थनगरी ऋषिकेश के आधार केन्द्रों के जहां पर आधार के लिये एक से दो माह इतजार करना पडता है । वहीं सुविधाओ के नाम पर एक ही काउंटर है । जहां पर प्रत्येक दिन बीस -तीस लोग का ही आधार ही बन पाता है । वहीं बैंको मे एक दिन मे पूरे माह का आधार बनाने कार्य बुक कर लिया जाता  है ।
वही डाकघरो के हाल  और भी बुरे है । जहां पर सप्ताह भर का आधार बनवाने का कार्य  एक घंटे मे बुक कर लिया जाता है  । वहीं ऋषिकेश ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पडता है ।. जहां  पर एक भी आधार केन्द्र ना होने पर ऋषिकेश की दौड लगानी पडती है । वहीं कही बार खाली हाथ लौटना पडता है । बैंको एवं डाकघरो मे आधार बनाने की धीमी गति से आमजन को एक माह से दो माह तक इंतजार  करना पड रहा है ।

वहीं इसके परिणाम यह निकल रहे है कि आधार की परेशानी से छात्रों को प्रवेश  लेने मे परेशानी झेलनी पड रही हैं ।  तो वही  बुजर्ग ,महिला ,पेशनर राशन कार्ड ,आगँनबाडी मे बच्चों को  मिल रही अन्य योजनाओं से वंचित होना पड रहा है ।मगर जिम्मेदार लोग भी मौन बैठे है । वहीं आमजन के लिये आधार मे संशोधन एव नये आधार बनाना किसी चुनौती से कम नहीं है ।  सन्दीप डोभाल, आकाश असवाल ,कैलाश रतूडी,सन्दीप पुण्डीर ,अजय पंवार ने कहा श्यामपुर क्षेत्र मे भी आधार केन्द्र खोल जाने चाहिये । वहीं आधार केन्द्रों मे आमजन को हो रही  परेशानी को शीघ्र दूर करना चाहिये ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.