डोईवाला :
विधानसभा क्षेत्र में मारखमग्रांट डोईवाला, झबरवाला , खेरी में सुसवा नदी के क्षेत्र में नदी की सफाई का कार्य सिंचाई विभाग देहरादून को दिया गया है.
जिस पर एक सामाजिक कार्यकर्त्ता ने ठेकेदार पर नदी की सफाई की आड़ में अवैध तरीके से खनिज उठाने का आरोप लगते हुए , उपजिलाधिकारी डोईवाला श्री लक्ष्मी राज चौहान को को एक पत्र के माध्यम से अवगत कराया है.
कार्यकर्ता ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्र से खनिज उठाकर सरकार को चूना लगाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कालूवाला , माजरीग्रांट, में भी खनन माफियाओं के क्रिया कलापों पर रोक लगाने की मांग की है.
उपजिलाधिकारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तहसीलदार, वरिष्ठ उप निरीक्षक और खनिज प्रभारी डोईवाला को जांच कर उपयुक्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है.
विधानसभा क्षेत्र में मारखमग्रांट डोईवाला, झबरवाला , खेरी में सुसवा नदी के क्षेत्र में नदी की सफाई का कार्य सिंचाई विभाग देहरादून को दिया गया है.
जिस पर एक सामाजिक कार्यकर्त्ता ने ठेकेदार पर नदी की सफाई की आड़ में अवैध तरीके से खनिज उठाने का आरोप लगते हुए , उपजिलाधिकारी डोईवाला श्री लक्ष्मी राज चौहान को को एक पत्र के माध्यम से अवगत कराया है.
कार्यकर्ता ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार द्वारा प्रतिबंधित क्षेत्र से खनिज उठाकर सरकार को चूना लगाया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कालूवाला , माजरीग्रांट, में भी खनन माफियाओं के क्रिया कलापों पर रोक लगाने की मांग की है.
उपजिलाधिकारी ने त्वरित कार्यवाही करते हुए तहसीलदार, वरिष्ठ उप निरीक्षक और खनिज प्रभारी डोईवाला को जांच कर उपयुक्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है.
.png)

एक टिप्पणी भेजें