दिलीप कुमार
आगामी 26 जुलाई को कारगिल दिवस को शोर्य दिवस के रूप में मनाया जाएगा। जिलाधिकारी डा.आशीष चौहान की अध्यक्षता में शोर्य दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक हुई।
जिला सभागार में सैनिक कल्याण विभाग की बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने आगामी कारगिल दिवस को भव्य रूप में मनाने के निर्देश जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को दिए। जिलाधिकारी श्री चौहान ने कहा कि शोर्य दिवस के अवसर पर शहीद के परिजनों को सम्मानित करने के साथ ही उन सैनिकों को भी सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने कारगिल यु़द्ध में अपनी अहम भागेदारी निभाई थी। जिलाधिकारी ने कहा कि शौर्य दिवस के सभी कार्यक्रम जिला कार्यालय प्रेक्षागृह में आयोजित किया जाए व कारगिल युद्ध से संबंधित फोटो संकलित करते हुए बृहद फोटो गैलरी स्थापित करना सुनिश्चित करेंगे।
जिला कार्यालय प्रेक्षागृह में शोर्य दिवस के अवसर पर प्रातः 10बजे कारगिल शहीद दिनेश चंद कुमाई के चित्र पर माल्यापर्ण किया जाएगा। उसके उपरान्त शहीद के परिजनों व कारगिल दिवस में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व सैनिकों को भी सम्मानित किया जाएगा। प्रातः 11 बजे विचार गोष्ठि के साथ ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
बैठक मे सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी महावीर सिंह राणा, सोवन पंवार, अनुसूया बिष्ट, कल्याण सिंह गुसांई, आदि मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें