ऋषिकेश :
आज शाम 7:30 बजे आईडीपीएल हॉट बाजार में जूते चप्पल की फड़ लगाने वाले गुमानिवाला निवासी जूता व्यापारी रिंकू लगभग 20 वर्ष जो श्यामपुर गुमानीवाला का निवासी वाला बताया जाता है हत्यारे ने रिंकू पर पीछे से सिर पर गोलियों की बौछार कर दी जिससे रिंकू मौके पर ही दम तोड़ गया मृतक के पिता ने केवल हत्यारे को भागते हुए देखा है पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।
लोगों में आक्रोश है और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाये जा रहे है. है , स्थानीय लोगों का कहना है कि02 हफ्ते में दूसरी घटना , पुलिस उचित कार्यवाही नहीं कर रही , इसलिए बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे
मृतक के पिता का बयान आया है कि पुरानी रंजिश के चलते गोली चलाई गयी है. हत्यारा मृतक की बहन से शादी करना चाहता था.मृतक व्यापारी गुमानी वाला का है. हत्यारा ज्वालापुर का बताया गया है.
आज शाम 7:30 बजे आईडीपीएल हॉट बाजार में जूते चप्पल की फड़ लगाने वाले गुमानिवाला निवासी जूता व्यापारी रिंकू लगभग 20 वर्ष जो श्यामपुर गुमानीवाला का निवासी वाला बताया जाता है हत्यारे ने रिंकू पर पीछे से सिर पर गोलियों की बौछार कर दी जिससे रिंकू मौके पर ही दम तोड़ गया मृतक के पिता ने केवल हत्यारे को भागते हुए देखा है पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।
लोगों में आक्रोश है और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाये जा रहे है. है , स्थानीय लोगों का कहना है कि02 हफ्ते में दूसरी घटना , पुलिस उचित कार्यवाही नहीं कर रही , इसलिए बदमाशों के हौसले बुलंद हो रहे
मृतक के पिता का बयान आया है कि पुरानी रंजिश के चलते गोली चलाई गयी है. हत्यारा मृतक की बहन से शादी करना चाहता था.मृतक व्यापारी गुमानी वाला का है. हत्यारा ज्वालापुर का बताया गया है.
.png)

एक टिप्पणी भेजें