Halloween party ideas 2015

देहरादून :


सी0डी0ओ0 , देहरादून एवं डी0पी0आर0 ओ0 कार्यालय देहरादून से लाखों घोटाले की फ़ाइल गायब हुई तो नवक्रान्ति कार्यकर्ता एवं सीडीओ , डीपीआरओ  के बीच हुई तीखी नोक झोंक हो गयी और पुलिस भी मोके पर पहुची।

पूर्व में देहरादून जिले के ब्लॉक कालसी के बजऊ ग्राम पंचायत प्रधान के कार्यो की लाखों सरकारी धन अनियमिता के संबंध में जिलाधिकारी से जांच की मांग की  गयी थी, जिसमे जिलाधिकारी द्वारा सी0डी0ओ0 एवं डी0पी0आर0ओ0 देहरादून को जांच हेतु आदेश किये थे ।

 परंतु अभी तक कोई भी जांच नहीं होने पर , आज सीडीओ एवं डीपीआरओ  का घेराव  किया ।
कलसी ब्लॉक के ग्राम पंचायत बजऊ के प्रधान का वर्तमान कार्यकाल के अनगिनत योजनाओ कार्यो में लाखों की अनियमितता का घोटाले की जांच के संबंध में मूल साक्ष्यो के साथ नवम्बर 2018 में जिलाधिकारी देहरादून से मुलाकात कर सौंपी थी । जिसमे जिलाधिकारी देहरादून ने सी0डी0ओ0 देहरादून को जांच के आदेश किये । तत्पश्चात सीडीओ  ने डीपीआरओ   को जांच के आदेश परंतु काफी समय से जब जांच की कार्यवाही नही हुई तो ग्रामीणों ने संगठन के नेतृत्व में आज दिनांक 04/06/19 को सीडीओ  एवं डीपीआरओ  देहरादून से मुलाकात की।

लेकिन जब कार्यालय में फ़ाइल नही मिली तो नवक्रान्ति कार्यकर्ता और सीडीओ , डीपीआरओ के बीच नोक झोंक हुई। मीडिया और पुलिस भी मौके पर पहुचीं।
जब तक घोटाले के जांच के आदेश नहीं दिए गए ,  4 घण्टे तक विकास  भवन कार्यालय में कार्यकर्ताओं का धरना रहा।

 मजबूरन बाद में उच्चधिकारियों को उक्त घोटाले के तत्काल जांच आदेश करने पड़े और उक्त घोटाले में  जांच संबंधित ब्लॉक से बाहर के प्रशासनिक अधिकारी करेंगे । और जांच तिथि के दिवश पुलिस प्रशासन भी उपस्थिति रहेगा ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.