ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
गुमानीवाला के कपूरफार्म में राज्य योजना के अंतर्गत लगभग एक करोड़ की लागत से स्वीकृत मार्ग निर्माण में देरी व लापरवाही से ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी ऋषिकेश को ज्ञापन सौंपकर कर कार्यवाही करने की मांग की।
ग्रामसभा गुमानीवाला के कपूफार्म में राज्य योजना के अंतर्गत 1करोड़ की लागत से 1.5 किमी लम्बे मार्ग निर्माण कार्य मे देरी व विलम्ब से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में अनावश्यक देरी किये जाने को लेकर पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश व्यास के नेतृत्व में तहसील पहुँच उपजिलाधिकारी ऋषिकेश प्रेमलाल को ज्ञापन सौंपा, ग्रामीणों ने कहा कि राज्य योजना के तहत कपूर फार्म गुमानी वाला में 99.48 लाख की लागत से 1450 मीटर का सड़क निर्माण कार्य किया जाना है। लेकिन कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग ऋषिकेश का ठेकेदार सड़क को 2 माह से सड़क खोदकर चलता बना। जिससे कि सड़क में जगह जगह पर खड्डे हो गए। जिसके चलते खोदी गई अधूरी सड़क से ग्रामीणो को आवागमन में दिक्कतें का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल जाने वाले बच्चे खोदी गई सड़क पर बने गड्ढ़ों व रोड़ी पत्थरों पर रपटकर चोटिल हो रहे, कई बार कार्यदायी संस्था को सूचित करने पर भी ध्यान नही दिया जा रहा है। शनिवार को ग्रामीण तहसील में पहुँच कर उपजिलाधिकारी से इस सम्बंध में वार्ता कर शीघ्र सड़क निर्माण कार्य शुरू करने की गुहार लगाई। उपजिलाधिकारी ने ग्रामीणों को जल्द सड़क निर्माण कर शुरू करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में राजेश व्यास, शान्ति प्रसाद चमोली,बुद्धि प्रकाश पेटवाल, दिनेश पैन्यूली,धीरज चौहान, सीता राम पेटवाल, जितेंद्र सिंह ,एन0 एच0 भट्ट ,सुरेंद्र डंगवाल ,रघुराम मौजूद रहे ।
.png)

एक टिप्पणी भेजें