Halloween party ideas 2015

देहरादून :


आज कैबिनेट में इन  मुद्दों पर चर्चा  हुई । शासकीय प्रवक्ता श्री मदन कौशिक ने  बताया कि  कैबिनेट में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले इस प्रकार है -

1 UERC की वार्षिक रिपोर्ट कैबिनेट के सामने नियामक आयोग का लेखा जोखा रखा गया।

2 ATI नैनीताल में एक नया पद सृजित किया जाएगा
3 अर्धकुंभ 2014 में एक फ़र्म का 1 करोड़ 76 लाख का बक़ाया भुगतान करने की अनुमति।
4 क़ौला गढ़ में 28 हेक्टेयर वन भूमि को ख़ाली काराने हेतु कमेटी घोषित
5 प्रदेश में दंड नियमवाली 2019 में संशोधन
6 स्वास्थ्य विभाग में 2000 पदों की भर्ती के लिए कैबिनेट मंज़ूरी
7 राष्ट्रीय पेंशन योजना में अंशदान 14% देगी राज्य सरकार
8  उत्तराखंड राजकीय विभाग अधीनस्थ लेखा संवेग की नियमवली 2019 को कैबिनेट की मंज़ूरी
9 वन पंचायत, SHG, महिला मंगल दल को पीरूल संकलन के लिए वन विभाग द्वारा 1₹ प्रति किग्रा  प्रोत्साहन भत्ता देगा
10- सहकारिता समितियों की नियमवली
11- नगर निगम को वित्तीय अधिकार देने के मामले में संशोधन, सक्षम अधिकारी करेंगे वित्तीय स्वीकृति
12 - पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य,  शिक्षा , उध्ययाना, पर्यटन में उद्योगों  में राज्य सरकार भूमि उपलब्ध कराएगी
13- SADA को MDDA में विलय

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.