ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
ऋषिकेश के पशुलोक स्तिथ परियोजना निदेशक भेड एवं ऊन प्रसार संस्थान पशुपालन विभाग के प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार सिंह ने अपने ही विभाग के ग्रुप लीडर व डाक विभाग में कार्यरत कर्मचारी पर सांठगांठ कर उनकी जमा धन राशि को गबन करने का आरोप लगाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को भेजे शिकायती पत्र में होने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय बचत योजना के अंतर्गत विभाग की ओर से ग्रुप लीडर विभागीय लेखाकार हरीश कुमार ने आर डी जमा खाता खोला था।
जिसकी प्रतिमाह 500/ रुपये वेतन से नकद जमा कराये जाते थे।वर्ष 2015 में उनका स्थानांतरण अन्यत्र हो गया। कुछ समय उपरान्त जब राजकुमार ने अपने आर डी खाते की जमा रकम की जानकारी प्राप्त की तो खाते में जमा धनराशि पर उन्हें सन्देह हुआ। पूछताछ करने पर उन्हें विभागीय लेखाकार व डाक विभाग के कर्मचारी की मिली भगत से सांठगांठ किये जाने की पुख्ता जानकारी प्राप्त हुई।
जिसकी लिखित शिकायत आई डी पी एल पुलिस चौकी में दी गई। लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। मजबूरन उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को उक्त प्रकरण की लिखित शिकायत देकर उनकी धनराशि वापस दिलाने व गबन के दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।
.png)

एक टिप्पणी भेजें