Halloween party ideas 2015



ऋषिकेश :
उत्तम सिंह

ग्राम सभा जोगीवाला माफी निवासी पूर्व सैनिक  शोबन सिंह कैन्तुरा ने अपनी  पुत्री का  विवाह  बिना कॉकटेल पार्टी के किया । जिसमें कॉकटेल पार्टी  की फिजुलखर्ची से बचाई 21000 हजार रूपये की धनराशि को अपनी पुत्री सुमन और दामाद मनमोहन सिंह के हाथों से एक जरूरतमंद परिवार को सौपीं । उनके  कहा जैसे ही उन्हें पता लगा कि गांव मे  एक आर्थिक रूप से कमजोर परिवार के घर मे इसी महीने कन्या  का विवाह क्रार्यक्रम की जानकारी मिली ।जिसमें उनके घर मे शौचलय भी नहीं था । जिसमें इसके  समाधान के लिये उन्होंने तत्काल काकटेल पार्टी की फिचूलखर्ची से बचायी गयी 21 हजार की धनराशि की रकम का चैक   अपनी पुत्री सुमन  एवं दामाद मनमोहन सिंह  के हाथों से मंगलवार को  जरूरतमंद परिवार को सौपा । वहीं इससे पहले  भी पूर्व सैनिक शोबन सिंह कैन्तुरा ने अपनी शादी की  सालगिरह  पर गांव के जरूरतमंद  पाँच परिवारो को शौचलय निर्माण के लिये 51 हजार की मदद की थी । इस सम्बन्ध मे पूर्व सैनिक शोबन सिंह कैन्तुरा का कहना है कि विवाह समारोह मे काकटेल पार्टी मे होने वाली फिचूलखर्ची  धनराशि को जनकल्याण मे लगाना चाहिये ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.