ऋषिकेश :
सूरजमणि सिलस्वाल
ग्रामसभा श्यामपुर निवासी डॉ हरीश यादव ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड 2019 प्राप्त कर ऋषिकेश उत्तराखण्ड को अंतराष्ट्रीय मानचित्र पर पहचान दिलाकर गौरवान्वित किया है। सम्मान नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री श्री झाल नाथ खनाल में नेपाल की राजधानी काठमांडू में प्रदान किया। उन्होंने बताया कि विश्व युवा संसद की ओर से लोकसेवा व सरकारी कार्यों में उत्कृष्ट योगदान हेतु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित ग्लोबल लीडरशिप अवार्ड युवा शसक्तीकरण एवं सामाजिक अभियान में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया जाता है।
विशेष युवा संसद बोर्ड की चयन समिति में समूचे विश्व मे डॉ हरीश यादव को विगत अगस्त माह में चयनित किया गया था। बताया कि समारोह में 40 से ज्यादा देशों के युवा प्रतिनिधि व गनमान्य व्यक्ति उपस्तिथ थे। यूथ पार्लियामेंट पूरे विश्व मे युवा सशक्तीकरण व सतत विकास हेतु कार्य करने वाला संगठन है जो कि सयुक्त राष्ट्र के उद्देश्यों पर कार्य करता है।
डॉ हरीश यादव को युवा शसक्तीकरण व उद्यमिता बढ़ाने के योगदान में उल्लेखनीय कार्य हेतु यह पुरस्कार दिया गया। डॉ हरीश यादव भारत सरकार के उद्योग मंत्रालय में सहायक निदेशक के पद पर कार्यरत है।इन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न देशों के युवाओं को सतत विकास व साझेदारी हेतु प्रेरित किया तथा विकासशील देशों में सहयोग की पुरजोर वकालत की है।
डॉ हरीश ने उद्यमिता विकास व ग्राम्य विकास के द्वारा युवा सशक्तीकरण को आगे बढ़ाया है युवा समावेश हेतु इनके द्वारा किये गए विक्ट्री मॉडल को यूनेस्को ने अपनाया तथा सराहना की है। डॉ हरीश यादव ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा आई डी पी एल इंटर कालेज के बाद राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश से उच्च शिक्षा पूर्ण की है। इनकी उत्तराखण्ड पर दो पुस्तके भी प्रकाशित हो चुकी है। इस अवसर पर डॉ हरीश यादव व उनके पिता ए पी एस यादव ने प्रशन्नता व्यक्त की है डॉ यादव ने सन्देश देते हुए कहा कि उनका यह पुरस्कार युवा शक्ति को समर्पित होगा। कहा कि यदि सभी युवा अच्छे उद्देश्य हेतु एकजुट होकर आगे बढ़ने के लिए दृढ़ संकल्प करें तो हमारा देश भारत विश्व मे नये आयाम स्थापित करने में कामयाब होगा। इस अवसर पर यू एस ए, ब्रिटेन, अफ्रीका, फ्रांस, कुवैत आदि विभिन्न देशों के प्रतिनिधि उपस्तिथ थे।
एक टिप्पणी भेजें