ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे गुमानीवाला के बोक्सा बस्ती के लोगों ने समस्या के त्वरित समाधन करने पर उपखण्ड अधिकारी का आभार व्यक्त कर पुष्पगुच्छ भेंट किया। ग्राम सभा के कई वार्ड में पिछले कई महीनों से लो वोल्टेज की समस्या बनी हुई थी। समस्या के निराकरण के लिए ग्रामीणों का एक प्रतिनिधमंडल पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश व्यास के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी से मिला था। समस्या की गम्भीरता को समझते हुए उपखण्ड अधिकारी ने तत्काल समस्या के निराकरण के आदेश दिये ।
परिणाम स्वरूप ग्राम सभा के विभिन्न वार्डो में सिंगल फेस को डबल फेस कर बंच केबल डलवाये गये। लो वोल्टेज की समस्या का समाधान होने से ग्रमीणों ने उपखण्ड कार्यालय जाकर उपखण्ड अधिकारी राजीव कुमार व कनिष्क अभियन्ता सुरेश कुमार को शाल व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।
सम्मानित करने वालों में राजेश व्यास, महावीर उपाध्याय, धर्म सिंह क्षेत्री, रमेश गुरंग, रुप लाल, अजित गुरंग, दिगम्बर क्षेत्री, सुनील, उम्मेद सिंह, बाल गोविंद नत्थी सिंह मौजूद रहे ।
एक टिप्पणी भेजें