रायवाला;
उत्तम सिंह
आज सुबह साढ़े 10 बजे के लगभग साहबनगर स्थित जंगल में एक महिला घास लेने गयी तो गुलदार ने उस पर घात लगाकर हमला कर दिया। लहूलुहान वृद्ध महिला (66 वर्ष )कमलादेवी पत्नी हुकुम सिंह रमोला ने वहीं दम तोड़ दिया।लछु प्लॉट निकट सांग नदी क्षेत्र में यह घटना हुई है ।क्षेत्र में गुलदार की आमद रहती है।
-पार्क सीमा से सटे गांव मे गुलदार का हमला थमने का नाम नहीं ले रहा। ग्राम सभा साहबनगर में सौंग नदी मे स्थित लच्छू प्लाट मे मवेशियों को लिये चारा पत्ती लेनी गयी महिला गुलदार का शिकार हो गयी । ग्राम पंचायत साहबनगर निवासी कमला देवी पत्नी हुकुम सिंह रमोला को गुलदार ने अपना निवाला बनाया ।
राजाजी टाईगर रिजर्व सटे रायवाला क्षेत्र गुलदार ने 24 लोगों को अपना निवाला बना चुका है। वहीं पार्क सीमा में लंबे समय से आदमखोर गुलदार सक्रिय है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रोज की भांति महिला बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे साहबनगर निवासी कमला देवी तीन अन्य महिलाओं के साथ घर से कुछ दूरी पर सौंग नदी मे स्थित लच्छू प्लाट मवेशियों के लिये चारा -पत्ती लेने गयी थी वहीं लच्छू प्लाट मे झाड़ियों में छिपे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। जब अन्य महिला कुछ समझ पाती तब तक गुलदार कमला देवी को जंगल की तरफ उठा कर ले गया ।
साथी महिलाओं के हल्ला मचाने पर ग्रामीणो को घटना की सूचना दी।जिसमें ग्रामीणो ने वनकर्मी को इसकी सूचना दी गयी। इस दौरान वन कर्मियों और ग्रामीणों ने जंगल मे तलाश की । जिसमें काफी देर तक खोजबीन के बाद महिला का अधखाया शव बरामद हुआ। रेंज अधिकारी शैलेंद्र नेगी के मुताबिक गुलदार ने महिला पर हमला किया है। महिला का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।वहीं ग्रामीणो ने कहा कि गुलदार की चहलकदमी आम हो गयी । दिन के उजाले मे गुलदार इस क्षेत्र मे देखे जाते है ।
वही अब तक वह कई मवेशियों को गुलदार निवाल बन चुके है
। वहीं पूरे क्षेत्र मे गुलदार के हमले से दशहत का माहौल है । वही देर शाम राजाजी पार्क वार्डन अजय शर्मा ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया । मृतक महिला के परिवार जनों से मिले ।वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जानवरो को बचाने के लिये विभाग और संस्थाएं आगे आ जाती है।परंतु इंसानों को जानवरों से बचाने के लिये सरकार और विभाग ने एक भी पैसा खर्च नही किया और न ही कोई योजना धरातल पर उतरी है। आये दिन गरीब लोग जानवरों का निशाना बन रहे है।
उत्तम सिंह
आज सुबह साढ़े 10 बजे के लगभग साहबनगर स्थित जंगल में एक महिला घास लेने गयी तो गुलदार ने उस पर घात लगाकर हमला कर दिया। लहूलुहान वृद्ध महिला (66 वर्ष )कमलादेवी पत्नी हुकुम सिंह रमोला ने वहीं दम तोड़ दिया।लछु प्लॉट निकट सांग नदी क्षेत्र में यह घटना हुई है ।क्षेत्र में गुलदार की आमद रहती है।
-पार्क सीमा से सटे गांव मे गुलदार का हमला थमने का नाम नहीं ले रहा। ग्राम सभा साहबनगर में सौंग नदी मे स्थित लच्छू प्लाट मे मवेशियों को लिये चारा पत्ती लेनी गयी महिला गुलदार का शिकार हो गयी । ग्राम पंचायत साहबनगर निवासी कमला देवी पत्नी हुकुम सिंह रमोला को गुलदार ने अपना निवाला बनाया ।
राजाजी टाईगर रिजर्व सटे रायवाला क्षेत्र गुलदार ने 24 लोगों को अपना निवाला बना चुका है। वहीं पार्क सीमा में लंबे समय से आदमखोर गुलदार सक्रिय है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रोज की भांति महिला बुधवार सुबह करीब 10:30 बजे साहबनगर निवासी कमला देवी तीन अन्य महिलाओं के साथ घर से कुछ दूरी पर सौंग नदी मे स्थित लच्छू प्लाट मवेशियों के लिये चारा -पत्ती लेने गयी थी वहीं लच्छू प्लाट मे झाड़ियों में छिपे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। जब अन्य महिला कुछ समझ पाती तब तक गुलदार कमला देवी को जंगल की तरफ उठा कर ले गया ।
साथी महिलाओं के हल्ला मचाने पर ग्रामीणो को घटना की सूचना दी।जिसमें ग्रामीणो ने वनकर्मी को इसकी सूचना दी गयी। इस दौरान वन कर्मियों और ग्रामीणों ने जंगल मे तलाश की । जिसमें काफी देर तक खोजबीन के बाद महिला का अधखाया शव बरामद हुआ। रेंज अधिकारी शैलेंद्र नेगी के मुताबिक गुलदार ने महिला पर हमला किया है। महिला का शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।वहीं ग्रामीणो ने कहा कि गुलदार की चहलकदमी आम हो गयी । दिन के उजाले मे गुलदार इस क्षेत्र मे देखे जाते है ।
वही अब तक वह कई मवेशियों को गुलदार निवाल बन चुके है
। वहीं पूरे क्षेत्र मे गुलदार के हमले से दशहत का माहौल है । वही देर शाम राजाजी पार्क वार्डन अजय शर्मा ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया । मृतक महिला के परिवार जनों से मिले ।वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जानवरो को बचाने के लिये विभाग और संस्थाएं आगे आ जाती है।परंतु इंसानों को जानवरों से बचाने के लिये सरकार और विभाग ने एक भी पैसा खर्च नही किया और न ही कोई योजना धरातल पर उतरी है। आये दिन गरीब लोग जानवरों का निशाना बन रहे है।
एक टिप्पणी भेजें