ऋषिकेश;
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में आयोजित पायरेक्सिया -2019 की तीसरी शाम बॉलीवुड के मशहूर गायक कृष्ण कुमार (केके) के नाम रही। शनिवार देरशाम आयोजित गीत संध्या में गायक केके ने अपने चर्चित गीत तड़फ तड़फ के इस दिल से आह निकलती है, संग हूं तेरे..., दिल इबादत कर रहा है...,तू जो मिला ...यारों जीभर के जी लें...आदि अपने कई सुपरहिट गीतों की श्रंखलाबद्घ प्रस्तुतियां दी,जिन पर श्रोता जमकर थिरके। इस दौरान शानदार प्रस्तुतियों पर उन्होंने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। डीन स्टूडेंट्स वैलफेयर प्रो. मनोज गुप्ता की देखरेख में एम्स स्क्वायर में आयोजित पायरेक्सिया- 2019 के तीसरे दिन के कार्यक्रम का बतौर मुख्य अतिथि एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर निदेशक एम्स ने जाने माने बॉलीवुड गायक केके का संस्थान की ओर से स्वागत किया। इस दौरान एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने संस्थान की ओर से गायक केके को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। ।
इस दौरान केके ने तू है आसमा में तेरी ये जमीं गीत से संगीतमय शाम की शानदार शुरुआत की । इसके बाद उन्होंने तू आशिकी है..., संग हूं तेरे..., दिल इबादत कर रहा है...गीतों की प्रस्तुतियों पर श्रोताओं की खूब तालियां बटोरीं, इस दौरान उन्होंने तू जो मिला...,हम तो हारे माहिया रे...,यारों दोस्ती बड़ी ही हंसीन है...,हम रहें या ना रहें...देशी ब्वाइज..आदि गीतों के जरिए दर्शकों को थिरकने के लिए विवश कर दिया, कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रस्तुतियों के साथ ही श्रोताओं ने भी जमकर ठुमके लगाए। गायक केके के साथ रिंकू राजपूत,कल्याण, जॉन, लिंडसे डीमैलो आदि कलाकारों ने सहयोग किया। उधर पायरेक्सिया के अंतर्गत आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के तहत एकल गायन प्रतियोगिता में शिवल किशोर प्रथम स्थान पर रहे, एकल नृत्य में रूपाली व युगल नृत्य में निवेदिता एवं योगेश ने बाजी मारी। इस अवसर पर निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. ब्रह्मप्रकाश, डीन (एकेडमिक) प्रो. सुरेखा किशोर, डीन (एलुमिनाई) प्रो.बीना रवि, डीन (स्टूडेट्स वैलफेयर) प्रो. मनोज गुप्ता, डा. बलराम जीओमर आदि मौजूद थे।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में आयोजित पायरेक्सिया -2019 की तीसरी शाम बॉलीवुड के मशहूर गायक कृष्ण कुमार (केके) के नाम रही। शनिवार देरशाम आयोजित गीत संध्या में गायक केके ने अपने चर्चित गीत तड़फ तड़फ के इस दिल से आह निकलती है, संग हूं तेरे..., दिल इबादत कर रहा है...,तू जो मिला ...यारों जीभर के जी लें...आदि अपने कई सुपरहिट गीतों की श्रंखलाबद्घ प्रस्तुतियां दी,जिन पर श्रोता जमकर थिरके। इस दौरान शानदार प्रस्तुतियों पर उन्होंने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। डीन स्टूडेंट्स वैलफेयर प्रो. मनोज गुप्ता की देखरेख में एम्स स्क्वायर में आयोजित पायरेक्सिया- 2019 के तीसरे दिन के कार्यक्रम का बतौर मुख्य अतिथि एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर निदेशक एम्स ने जाने माने बॉलीवुड गायक केके का संस्थान की ओर से स्वागत किया। इस दौरान एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने संस्थान की ओर से गायक केके को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। ।
इस दौरान केके ने तू है आसमा में तेरी ये जमीं गीत से संगीतमय शाम की शानदार शुरुआत की । इसके बाद उन्होंने तू आशिकी है..., संग हूं तेरे..., दिल इबादत कर रहा है...गीतों की प्रस्तुतियों पर श्रोताओं की खूब तालियां बटोरीं, इस दौरान उन्होंने तू जो मिला...,हम तो हारे माहिया रे...,यारों दोस्ती बड़ी ही हंसीन है...,हम रहें या ना रहें...देशी ब्वाइज..आदि गीतों के जरिए दर्शकों को थिरकने के लिए विवश कर दिया, कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रस्तुतियों के साथ ही श्रोताओं ने भी जमकर ठुमके लगाए। गायक केके के साथ रिंकू राजपूत,कल्याण, जॉन, लिंडसे डीमैलो आदि कलाकारों ने सहयोग किया। उधर पायरेक्सिया के अंतर्गत आयोजित सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के तहत एकल गायन प्रतियोगिता में शिवल किशोर प्रथम स्थान पर रहे, एकल नृत्य में रूपाली व युगल नृत्य में निवेदिता एवं योगेश ने बाजी मारी। इस अवसर पर निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. ब्रह्मप्रकाश, डीन (एकेडमिक) प्रो. सुरेखा किशोर, डीन (एलुमिनाई) प्रो.बीना रवि, डीन (स्टूडेट्स वैलफेयर) प्रो. मनोज गुप्ता, डा. बलराम जीओमर आदि मौजूद थे।
एक टिप्पणी भेजें