ऋषिकेश :
उत्तम सिंह
ग्राम सभा जोगीवाला माफी एव चकजोगीवाला माफी मे बिजली विभाग की लापरवाही से रविवार शाम लगभग चार बजे घरेलू बिजली लाईन मे आई हाई वोल्टेज से घरों में बिजली के उपकरण एव मीटर फूँक गये। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे समाजिक कार्यकर्ता शोबन सिंह कैन्तुरा ने बिजली विभाग के कर्मचारी को घटना की जानकारी दी । मौके पहुंचे कर्मचारी ने तुरंत लाईन बन्द करवा दी । लेकिन उसे पहले घरों उपकरण फूँक चुके थे ।
जिसमें कुछ समय बाद कामचलाऊ व्यवस्था के तहत लाईन को पुनः चालू कर दिया गया । लेकिन सोमवार दिन तक विघत विभाग जर्जर पोल की झूलती तारों को नहीं करवाया पाया । जिसमें ग्रामीणो के लिये खतरा बना है ।वहीं रविवार को बिजली विभाग की लापरवाही से जर्जर पोल पर झूलती तारो को सही ना करने का परिणाम यह हुआ कि ग्राम सभा जोगीवाला माफी एवं चकजोगीवाला मे घरेलू लाईन के आपस मे मिलने से घरों मे हाईवोल्टेज करंट दौडा बिजली उपकरण फूँक गये ।
जिसमें ग्राम सभा चकजोगीवाला ,जोगीवाला माफी ,साहबनगर के घरों के उपकरण एव मीटर फूँक गये ।जिसमें अचानक घटी इस घटना से घरों में अफरा तफरी का माहौल हो गया। घबराये ग्रामीण कुछ समझ पाते इससे पहले बिजली के अधिकांश उपकरण इनवेटर ,फ्रिज, टी वी,पंखे, पानी की मोटर , एलईडी बल्ब फूँके चुके थे ।
समाजिक कार्यकर्त्ता शोबन सिंह कैन्तुरा ने बताया कि ग्राम सभा में बिजली के उपकरण जलने से लाखों रूपये का नुकसान हुआ है। जिसमे उन्होंने विद्युत विभाग के से ग्राम सभा में हुए नुकसान के भरपाई की मांग की है। वही भाजपा नेता सन्दीप नेगी ने कहा बिजली विभाग को क्षेत्र मे झूलती तारो एवं जर्जर पोल काफी समय से बदलने के लिये पूर्व मे कही बार गुहार भी लगा रहे ।लेकिन अधिकारियों के कानों मे जूँ तक नहीं रेगता है । जिसका परिणाम यह हुआ कि रविवार शाम को झूलती तारों के आपस मे टक्काराने से हाईवोल्टेज आ गयी ।
बिजली विभाग के जे ई श्री शम्भू प्रसाद बहुगुणा ने बताया है कि झूलते तारों को कसा जायेगा और जर्जर पड़े खम्भों को बदला जायेगा ताकि भविष्य में ऐसी घटना से बचा जा सके.
अधिशासी अभियंता श्री डी पी सिंह ने कहा है कि लोगों को मुआवज़ा देने पर विचार किया जा सकता है ,जबकि वे अपना प्रार्थना पत्र संबंधित अधिकारी को दे।
हाई वोल्टेज से इन घरों में फूँके उपकरण- रविन्द्र सिंह कलूडा,मातवर सिंह सजवाण ,अजय कलूडा ,प्रताप सिंह रावत, प्यार सिंह रावत,सुनील रावत,पूनम रावत ,दीपक कलूडा, ,आजाद रमोला,अमरजीत सिंह, कलम सिंह,आनंद सिंह नेगी ।
.png)

एक टिप्पणी भेजें