उत्तरकाशी :
दिलीप कुमार
आज यमुनोत्री विधायक ने सरस्वती विद्या मंदिर बड़कोट में विधायक निधि से स्वीकृत दो कक्षा-कक्ष का लोकापर्ण किया है। 10 लाख निर्मित भवन का आज विद्यालय परिवार में खुशी की लहर जा उठी।
सरस्वती विद्या मंदिर काफी लंबे से छात्र-छात्राओं को कक्षा के अभाव में चल रहा था।जिसके चलते विद्यालय परिवार ने विधायक से दो कक्षाओं से निर्मित भवन की गुहार लगाई थी,जिसका की विधायक केदार रावत ने विधि-विधान से लोकार्पण किया।
साथ ही इस मौके पर केदार रावत ने कहा कि शिक्षा,स्वास्थ्य और सड़क मेरी विधानसभा सभा के लिए प्राथमिकता है,वह चाहे सरकारी हो चाहे गैर-सरकारी।शिक्षा को उच्चस्तर पर ले जाना क्षेत्र के लिए प्राथमिकता रहेगी।
साथ ही उन्होंने बताया कि अभी गत मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय तटाऊ बड़कोट में विधायक निधि से निर्मित छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन के लिए मेज-कुर्सी भी उपलब्ध हो गयी है।
एक टिप्पणी भेजें