Halloween party ideas 2015

डोईवाला :


आज क्षेत्र में स्थित अग्रवाल धर्मशाला में श्रीमद्भागवत कथा का शुभारम्भ होने जा रहा है। ०२ मई से ०९ मई तक चलने वाले श्रीमद्भागवत  सप्ताह में पंडित धर्मेंद्र उपाध्याय शास्त्री जी , वृन्दावनवाले अपने मुखारबन्द से श्रोताओं को भागवत  कथा का रसपान कराएँगे.
आज कलश यात्रा के पश्चात प्रतिदिन, दोपहर  ३ बजे से  शुरू होगी. ०२ मई से ०९ मई तक भागवत कथा का भक्तगण रस्वादन  कर सकेंगे.  

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.