Halloween party ideas 2015

  ऋषिकेश :

 उत्तम सिंह






बिजली विभाग  उपभोक्ताओं  की सुरक्षा कितने दावे कर ले लेकिन  हकीकत कुछ ओर ही बया करती है । यह पूरा  मामला छिददरवाला क्षेत्र के ग्राम सभा चकजोगीवाला की सुदामा  देवी के मकान से सटा तारो के मकडजाल  खतरे का सबब बना हुआ है । वहीं तारों के  मकडजाल  आसपास मे बने मकानों के लिये भी खतरा बना हुआ है । वहीं आये दिन बिजली के तार टक्कराने से चिंगारी निकलती है । ग्रामीण प्रबल सिंह ने बताया कि  रविवार सुबह तारों के आपस मे टक्कराने से आसपास जुड़े घरो मे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण फूँक गये ।वही  बिजली विभाग की इस लापरवाही का खमियाजा कब कोई अनहोनी मे बदल दे । कोई पता नहीं है । जहां अधिकारी क्षेत्र मे जल्द  बंच केवल को बिछाने की बात करते है । वहीं लम्बे समय से  क्षेत्र मे खुल्ली तारो के मकडजाल से ग्रामीणो कब राहत मिलेगी कोई पता नहीं है । वही महिला ने अधिकारियों से तारों के मक्कडजाल को  हटाने के लिये गुहार लगा रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.