पुरोला/ उत्तरकाशी;
दिलीप कुमार
तकरीबन 11 महीने से गले के फोड़े से ग्रस्त चल रही है काजल की मदद के लिए लोग धीरे-धीरे आगे आने लगे ठीक इसी क्रम में बीते शनिवार को दीपक बिजल्वाण ने परिवार की 50,000 रुपए की आर्थिक सहायता की साथ की ओर आश्वासन दिया कि जब तक काजल ठीक नहीं हो जाती है मैं हर हाल में मदद करूंगा। इससे पहले भी बिजल्वाण क्षेत्र में विभिन्न कमज़ोर तबके लोगो की आर्थिक सहायता कर चुके है।साथ ही क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ने परिवार की 10000 रुपये मदद की।
आपको बता दें:काजल ग्राम ठडूंग पुरोला ब्लॉक की निवासी है। जो कि 11महीने से गले के फोड़े से बीमार चल रही काजल को परिवार ने हर संभव कोशिश की लेकिन काजल ठीक नही हो पाई।परिवार ने काजल का ईलाज देहरादून,विकासनगर यहाँ तक कि दिल्ली में भी करवाया लेकिन काजल अभी भी बीमारी से ग्रस्त है।काजल के पिता कृषक ओर माता गृहणी है।अब तक के ईलाज में परिवार ने 6लाख रुपये खर्च कर दिए।लेकिन अब परिवार के पास काजल के ईलाज करवाने के लिए रुपये नही बचा।जिससे कि क्षेत्रीय जन-प्रतिनिधि काजल के ईलाज में अब हाथ बढ़ाने लगे।
एक टिप्पणी भेजें