12 मई 2019 को बीइंग भगीरथ ऋषिकेश टीम ने आस्था पथ मरीन ड्राइव पर चलाया स्वछता अभियान गंगा सफाई कर प्लास्टिक के बोतल कांच की बोतल खाली प्लास्टिक का कूड़ा साफ कर गंगा को प्लास्टिक मुक्त करने कक प्रण किया इसके साथ ही टीम ने मायाकुंड में मातृ दिवस पर एक वाल पेंटिंग बना के चिड़या बचाओ व प्रकति बचाओ का सन्देश दिया।
टीम मेंबर राजेश चन्द्र ने कहा कि इस मातृ दिवस हम सभी ये समझे कि जिस तरह हम अपनी माँ की सेवा तो करते है वैसे ही प्रकति और धरती माँ हम सभी प्राणियों की माँ है तथा हमे उसका संरक्षण कर उसकी सेवा करनी चाइये इस दौरान मायाकुंड के पार्षद मनीष बडवाल टीम मेम्बर मोहिनी पोखरेल मानसी पोखरेल सागर राजभर अनूप सिंह संजय नेगी राधिका सिंह अखिल श्रेस्था रोमी राजपूत मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें