हरिद्वार:
समाज के उत्थान एवं मानवता के कल्याण हेतु विगत दो दशकों से निरंतर कार्यरत ब्राह्मण जागृति संस्था का वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस कार्यक्रम में नगर की अनेक कार्यरत ब्राह्मण संस्थाओं के पदाधिकारियों ने सहभागिता की समारोह को संबोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष पंडित शिवकुमार शर्मा ने कहा कि समय की मांग है कि समस्त ब्राह्मण संस्थाओं को एक साथ मिलकर कार्य करना होगा उन्होंने ब्राह्मण जीवन को मानव कल्याण का पर्याय बताते हुए कहा कि आज मुट्ठी भर लोग अपने स्वार्थ के लिए रुग्ण राजनीति कर रहे हैं जिसका प्रभाव सवर्णों विशेषकर ब्राह्मण समुदाय पर पड़ रहा है।
शर्मा ने ब्राह्मणों की संस्कृति पर बोलते हुए कहा कि ब्राह्मणों ने हमेशा समग्र मानवता का भला चाहा है तो इस समुदाय को राजनीति क्यों झेलनी पड़ रही है । समारोह को शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष पंडित राजीव शर्मा, ज्योतिषाचार्य पंडित शक्ति धर शर्मा, उत्तराखंड ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पंडित पदम प्रकाश शर्मा, श्री ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक, अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के प्रदेश संयोजक पंडित बालकृष्ण शास्त्री, योग आचार्य पंडित रजनीश, प्रसिद्ध समाजसेवी नितिन गौतम, पंडित मनोज गौतम, सामाजिक कार्यकर्ता पंडित आलोक शर्मा ने भी संबोधित किया ।संस्था के परिवारों के बच्चों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न धार्मिक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सामुदायिक केंद्र के सभागार में उपस्थित सैकड़ों दर्शकों को झूमने तथा गुनगुनाने पर विवश कर दिया। कार्यक्रम में उपस्थित सम्माननीय अतिथियों ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 150 बाल प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया ।
पंडित सत्य शील, पंडित प्रवीण कपिल तथा श्रीमती पूजा शर्मा द्वारा तैयार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की एम् ए ज्योतिष में स्वर्ण पदक प्राप्त करने पर संस्था के अध्यक्ष पंडित शिवकुमार शर्मा को विशेष सम्मान प्रदान किया गया ।
देर रात तक चले इस समारोह में कार्यक्रम संयोजक पंडित सुजीत शुक्ला, पंडित विनीत तिवारी, पंडित दीपक भारद्वाज, पंडित सौरव उपाध्याय, पंडित दीपक कौशिक पंडित देवेंद्र शर्मा ,पंडित प्रभाकर बहुखंडी, पंडित सोनू शर्मा, पंडित आरके कौशिक, पंडित शंभू प्रसाद, पंडित राकेश शर्मा,पंडित ओम शुक्ला, पंडित पंकज शर्मा,पंडित मुकेश शर्मा,पंडित प्रदीप शुक्ला, पंडित संजय शर्मा, पंडित विवेक कौशिक, पंडित राहुल शर्मा, पंडित बृजेश पांडे का विशेष सहयोग रहा। संस्था के पूर्व पदाधिकारियों तथा श्रेष्ठ जनों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वार्षिकोत्सव में पंडित विजय दीक्षित, पंडित मनोज द्विवेदी,पंडित रवि मिश्रा, पंडित अजय तिवारी, पंडित दीपक मिश्रा, पंडित अमित शर्मा, पंडित राजवीर शर्मा, पंडित नरेश वशिष्ठ, पंडित आरके शर्मा, पंडित वाणी,पंडित अशोक शर्मा, पंडित रवि दत्त शर्मा, पंडित कुलदीप कौशिक, पंडित अशोक तिवारी, पंडित बीपी शर्मा, पंडित बीडी शर्मा, सुनील शर्मा पंडित रवि दुबे, पंडित समग्र भारद्वाज सहित सैकड़ों महिलाएं एवं अन्य अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण संस्था की संगीतज्ञ महिलाओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना रही समारोह का सुंदर संचालन प्रवीण कपिल ने किया।

एक टिप्पणी भेजें